Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:20 IST, January 27th 2024

Vrat-Tyohar List: फरवरी में पड़ने वाले हैं ये व्रत-त्योहार, जानें किस दिन क्या है खास

February का महीना प्यार के पंछियों के लिए तो खास होता ही है। साथ ही इस माह में कई तीज-त्योहार भी पड़ते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

फरवरी में पड़ने वाले हैं ये व्रत-त्योहार | Image: freepik

February Vrat Tyohar List 2024: फरवरी का महीना न सिर्फ प्यार के पंछियों के लिए खास होता है बल्कि यह माह धार्मिक दृष्टि से भी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस महीने में ऋतु बदलने के साथ ही कई छोटे-बड़े तीज-त्योहार भी पड़ते हैं, जो बेहद खास होते हैं। इन त्योहारों का अपना अलग महत्व होता है। आइए जानते हैं कि फरवरी महीने में कौन-कौन से महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं और उनकी तिथि क्या है।

February में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की लिस्ट

  • 6 फरवरी 2024 दिन मंगलवार- षटतिला एकादशी
  • 9 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार- माघ अमावस्या
  • 13 फरवरी 2024 दिन मंगलवार- कुंभ संक्रांति
  • 14 फरवरी 2024 दिन बुधवार- बसंत पंचमी
  • 20 फरवरी 2024 दिन मंगलवार- जया एकादशी
  • 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार- माघ पूर्णिमा

फरवरी (February) में यह दिन है बेहद खास

February महीने का वैसे तो हर दिन खास होने वाला है, लेकिन इनमें कुछ महत्वपूर्ण दिन भी है, जिसमें षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi) का व्रत शामिल है। शास्त्रों (Scriptures) के मुताबिक यह बहुत ही खास दिन होता है और इस दिन व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में तिल का प्रयोग करना होता है। स्नान से लेकर खाने तक में इस दिन तिल का प्रयोग करना शुभ माना गया है। वहीं इसके अलावा इस दिन अगर कोई व्यक्ति तिल का दान करता है, तो इससे श्री हरि विष्णु प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन के सारे कष्ट दूर करते हैं।

षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi) पर क्या है शुभ मुहूर्त?

6 फरवरी की सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर एकादशी तिथि शुरू होकर 7 फरवरी की शाम 5 बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें… Dates Benefits: तो इस वजह से सर्दियों में खजूर खाने की दी जाती है सलाह, जानें इसके फायदे

फरवरी की 14 तारीख है बेहद खास

फरवरी महीने की 14 तारीख बहुत खास है। इस दिन एक तरफ प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा, तो दूसरी तरफ इस दिन हिंदू धर्म का बहुत ही महत्वपूर्ण दिन बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन से एक नई ऋतु यानि बसंत ऋतु का आगमन होता है। इस दिन ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा भी की जाती है। इस दिन को भारत में में प्रेम दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस दिन को इतना शुभ माना गया है कि आप पूरे दिन कोई भी शुभ काम कर सकती हैं। 

यह भी पढ़ें… Sakat Chauth: सकट चौथ पर कैसे करें भगवान गणेश की पूजा, क्या हैं इसके नियम; जानें सब कुछ

अपडेटेड 07:20 IST, January 27th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: