Download the all-new Republic app:

Published 18:11 IST, January 28th 2024

Vastu Tips: शनि दोष करना है दूर, तो इस दिन पैर में बांधे काला धागा, दूर होंगी कई परेशानियां

Vaastu Shaastra के मुताबिक पैर में काला धागा बांधना बहुत शुभ होता है। इससे कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है।

इस दिन पैर में बांधे काला धागा | Image: shutterstock

Astrology Kala Dhaga Bandhne Ke Fayde: बच्चों से लेकर महिला और पुरुष तक सभी के पैर में अक्सर आपने काला धागा बंधा हुआ देखा होगा। ऐसा माना जाता है कि इसे बांधने से बुरी नजर से बचा जा सकता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी इसका जिक्र किया गया है। शास्त्र के मुताबिक इसे पहनने से कई स्वास्थ्य और ग्रहों से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। तो चलिए जानते हैं कि पैर में काला धागा कम और कैसे बांधना चाहिए और इससे क्या-क्या फायदे होते हैं।  

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पैर में काला धागा बांधना तब ज्यादा फलदायी होता है, जब इसे सही या शुभ दिन बांधा जाता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इसका प्रभाव कम हो सकता है। तो चलिए जानते हैं पैर में काला धागा किस दिन बांधना शुभ होता है।

किस दिन पैर में बांधना चाहिए काला धागा?

अगर आप भी पैर में काला धागा बांधने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए शनिवार का दिन बहुत ही शुभ होता है। इस दिन मंत्रोच्चारण के साथ काले धागे को पैर में बांधे, इस धागे को सम संख्या जैसे कि 2, 4, 6 के घेरे में ही बांधे।

पैर में काला धागा बांधते समय रखें इस बात का खास ध्यान

अगर आप पैर में काला धागा बांध रहे हैं, तो ध्यान रखें कि कोई और धागा न बांधे, क्योंकि इसकी वजह से काले रंग का प्रभाव कम हो जाता है।    

पैर में काला धागा बांधने से होते हैं ये फायदे

शनि दोष होता है दूर
पैर में काला धागा बांधने से कुंडली में शनि ग्रह मजबूत होता है और साथ ही इससे शनि दोष से मुक्ति मिलती है।

नकारात्मक ऊर्जा होती है दूर
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर पैरों में काला धागा बांधते हैं, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। इसलिए धागे को हमेशा गांठ लगाकर ही बांधना शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें… Health Tips: खाली पेट ऐसे करें शहद-लहसुन का सेवन, तेजी से घटेगा वजन, होंगे कई फायदे

बुरी नजर को करे दूर
कहा जाता है कि पैर में काला धागा बांधने से बुरी नजर नहीं लगती है। इसके अलावा शनि का दुष्प्रभाव भी कम होता है।

महिलाएं किस दिन बांधे पैर में काला धागा?

ज्योतिष के मुताबिक महिलाओं को बाएं पैर में काला धागा पहनना चाहिए, क्योंकि उनका यह पैर शुभ माना जाता है। इसे आप शनिवार या अमावस्या के दिन बांध सकती हैं।

यह भी पढ़ें… Valentine Day को बनाना है बेहद खास, तो इस मौके पर पार्टनर को दें ये यादगार तोहफा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 18:11 IST, January 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.