Download the all-new Republic app:

Published 22:00 IST, January 31st 2024

Astrology: 1 फरवरी से होने वाला है बुध का गोचर, इन राशियों की होगी चांदी, तो 2 की बढ़ेगी टेंशन

Astrology के मुताबिक 1 फरवरी से बुध गोचर कर रहा है। ऐसे में कुछ राशियों को इसका फायदा मिलेगा, तो कुछ की टेंशन बढ़ेंगी।

1 फरवरी से होने वाला है बुध का गोचर | Image: Freepik

Astrology Budh Gochar Horoscope: फरवरी महीने की शुरुआत होने में बस कुछ घंटे ही बचे हैं। यह महीना कई मायनों में खास रहने वाला है। इस माह में कुछ महत्वपूर्ण त्योहार और प्रेम दिवस के साथ ही ग्रह गोचर होने वाला है। फरवरी महीने की शुरुआत में ही कई ग्रह अपनी चाल में बदलाव करेंगे। इसमें ग्रहों के राजकुमार माने जाने वाले बुध ग्रह भी गोचर करेंगे। ऐसे में इनके गोचर से कुछ राशियों को पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा तो किसी के लिए यह टेंशन लेकर आएगा।

1 फरवरी 2024 दिन गुरुवार से बुध का गोचर होने जा रहा है। इस दिन दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर बुध धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुध ग्रह के इस गोचर का असर कई राशियों पर पड़ेगा। इसके असर से कुछ राशियों की चांदी होगी तो कुछ की टेंशन बढ़ जाएगी। आइए इसके बारे में जानते हैं।

बुध गोचर के बाद इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

मेष राशि (Aries)
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुध ग्रह के इस गोचर के बाद जिन राशियों की चांदी होने वाली है उनमें सबसे पहली राशि मेष भी शामिल है। बुध के गोचर से इस राशि के जातकों को करियर में सफलता मिलेगी। साथ ही पिता की भी तरक्की होगी।

इन बातों का रखें ध्यान
बुध ग्रह जब तक मकर राशि में विराजमान रहेंगे तब तक इस राशि के जातकों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इन्हें इस दौरान किसी भी चीज के लालच से बचना चाहिए, नहीं तो यह इन पर भारी पड़ सकता है। साथ ही यह किसी की मदद का गलत फायदा न उठाएं।

वृष राशि (Taurus)
बुध ग्रह वृष राशि के नवें स्थान में गोचर करेगा। इससे इस राशि के जातकों का भाग्य बदल जाएगा। आर्थिक लाभ के साथ आयु में भी वृद्धि होगी।

करें यह उपाय
बुध के शुभ फल की प्राप्ति के लिए लोहे की लाल रंग की गोली अपने पास रखें। इससे आपकी आर्थिक स्तिथि में सुधार आएगा।

कन्या राशि (Virgo Sun Sign)
कन्या राशि के पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव हर तरह से बेहतरीन सफलता दिलाएगा। विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं होगा।

तुला राशि (Libra)
राशि से चतुर्थ सुख भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव तुला राशि के जातकों के लिए कई मायनों में बेहतरीन सफलता कारक रहेगा। इस दौरान आपके कई उलझे हुए मामले भी सुलझेंगे।

वृश्चिक राशि (Scorpio)
बुध ग्रह के गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों के स्वभाव में सौम्यता आएगी और ऊर्जा शक्ति के बल पर विषम परिस्थितियों पर भी आसानी से नियंत्रण पा लेंगे।

यह भी पढ़ें… Dark Underarms: काले अंडरआर्म्स से होना पड़ता है शर्मिंदा? अपनाएं ये टिप्स जल्द दिखेगा फर्क

बुध ग्रह का गोचर इन राशियों की बढ़ाएगा टेंशन

धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ नहीं माना जा रहा है। आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, करियर में कलीग्स के साथ वाद-विवाद होने की स्थिति पैदा हो सकती है, काम पूरा करने में रुकावटें आ सकती है साथ ही सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

कर्क राशि (Cancer)
वहीं बुध ग्रह का मकर राशि में गोचर कर्क राशि वालों के लिए बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जा रहा है। बुध का यह गोचर कर्क राशि के जातकों के जीवन में हलचल लाने वाला है। आर्थिक जीवन में बदलाव आ सकता है, नेगेटिव फील कर सकते हैं, पार्टनर के साथ मनमुटाव की स्थिति पैदा हो सकती है, सेहत भी खराब हो सकती है। आर्थिक तौर पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें… Mauni Amavasya: फरवरी में कब है मौनी अमावस्या? नोट कर लें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 08:58 IST, February 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.