पब्लिश्ड 22:43 IST, October 22nd 2024
BRICS 2024: इजरायल के साथ तनाव के बीच भारत और ईरान ने की द्विपक्षीय बैठक, PM मोदी ने शेयर की Photos
BRICS 2024: रूस में ब्रिक्स सम्मेलन के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने द्विपक्षीय बैठक की।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read
BRICS 2024: ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस पहुंचे पीएम मोदी ने द्विपक्षीय बैठक भी की। इजरायल के साथ चल रहे तनाव के बीच ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की है।
पीएम मोदी ने ईरान प्रमुख के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता की तस्वीरें शेयर कर लिखा, “ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने अपने देशों के बीच संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की। हमने भविष्य के क्षेत्रों में संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर भी चर्चा की।”
रूस के साथ द्विपक्षीय वार्ता में क्या बोले पीएम?
बैठक में पीएम ने कहा, “पिछले 1 वर्ष में BRICS की सफल आवश्यकता के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। 15 वर्षों में BRICS ने अपनी विशेष पहचान बनाई है और अब विश्व के सफल देश इससे जुड़ना चाहते हैं। कल मैं BRICS सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं।”
रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी का बयान
दोनों देशों के बीच रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग को लेकर बातचीत हुई। बातचीत में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर हम लगातार संपर्क रहे हैं। जैसा कि मैंने पहले कहा है, हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली का पूरा समर्थन करते हैं। हमारे सभी प्रयास मानवता को प्राथमिकता देते हैं। भारत आने वाले समय में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।”
अपडेटेड 22:43 IST, October 22nd 2024