Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:20 IST, December 29th 2024

Mann Ki Baat 117th Episode: 'हर छोटी शुरुआत से बड़े परिवर्तन संभव, हमें बस...', मन की बात में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वो खेल का मैदान हो या विज्ञान का क्षेत्र, स्वास्थ हो या शिक्षा का क्षेत्र हो भारत हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

Mann ki Baat PM Narendra Modi | Image: ANI

Mann ki Baat 117th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के 117वें एपीसोड में बताया कि हर छोटी शुरुआत से भी बड़े परिवर्तनों के मार्ग प्रशस्त होते हैं। उन्होंने कहा कि, साथियों, आज की 'मन की बात' में हमने सुना, कि कैसे हमारा भारत, विविधता में एकता के साथ आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वो खेल का मैदान हो या विज्ञान का क्षेत्र, स्वास्थ हो या शिक्षा का क्षेत्र हो भारत हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हमने एक परिवार की तरह मिलकर हर चुनौती का सामना किया और नई सफलताएं हासिल की। पीएम मोदी ने आगे बताया कि साल 2014 से शुरू हुए 'मन की बात' के 116 एपीसोड्स में मैंने देखा है कि 'मन की बात' देश की सामूहिक शक्ति का एक जीवंत दस्तावेज बन गया है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप सभी ने इस कार्यक्रम को अपनाया, अपना बनाया। हर महीने आपने अपने विचारों और प्रयासों को साझा किया। कभी किसी यंग इन्नोवेटर के आइडिया ने प्रभावित किया, तो कभी किसी बेटी की उपलब्धि ने गौरवान्वित किया। ये आप सभी की भागीदारी है जो देश के कोने-कोने से पॉजिटिव एनर्जी को एक साथ लाती है। 'मन की बात' इसी पॉजीटिव एनर्जी के amplification का मंच बन गया है, और अब, 2025 दस्तक दे रहा है। आने वाले साल में 'मन की बात' के माध्यम से हम और भी इंसपायरिंग प्रयासों को साझा करेगें। मुझे इस बात का विश्वास है कि देशवासियों की पॉजीटिव सोच और इन्नोवेशन की भावना से भारत नई ऊंचाइयों को छूएगा।

पीएम मोदी ने की समाज की एकता की बात

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप अपने आस-पास के यूनिक प्रयासों को #Mannkibaat के साथ शेयर करते रहिए। मैं जानता हूं कि अगले साल की हर 'मन की बात' में हमारे पास एक दूसरे से साझा करने के लिए बहुत कुछ होगा। आप सभी को 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं। स्वस्थ रहें, खुश रहें, Fit India Movement में आप भी जुड़ जाइए, खुद को भी fit रखिए।  जीवन में प्रगति करते रहें। वहीं इसके पहले पीएम मोदी ने ये भी कहा कि उन्होंने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को बड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी ने समाज के एकता की बात की है। वो प्रयागराज महाकुंभ का जिक्र कर रहे थे और कहा कि महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है। कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है। इस दौरान पीएम मोदी ने महाकुंभ को लेकर नारा भी दिया है।

 

प्रयागराज महाकुंभ पर बोले पीएम मोदी

मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ पर कहा- 'अगले महीने 13 तारीख से प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। इस समय वहां संगम तट पर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। मुझे याद है, अभी कुछ दिन पहले जब मैं प्रयागराज गया था तो हेलिकॉप्टर से पूरा कुंभ क्षेत्र देखकर दिल प्रसन्न हो गया था। इतना विशाल! इतना सुंदर! इतनी भव्यता! साथियो, महाकुंभ की विशेषता सिुर्फ इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है।'

 

यह भी पढ़ेंः  PM Modi ने मध्य प्रदेश में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखी

अपडेटेड 12:37 IST, December 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: