Published 14:40 IST, October 21st 2024
गेहूं में मिट्टी मिलाकर भेजने के आरोप में तीन विपणन निरीक्षक निलंबित
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सरकारी राशन की दुकानों को गेहूं के बोरों में मिट्टी मिलाकर भेजने की शिकायत पर तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और तीन अन्य के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सरकारी राशन की दुकानों को गेहूं के बोरों में मिट्टी मिलाकर भेजने की शिकायत पर तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और तीन अन्य के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सरकारी राशन वितरण के कई दुकानदारों ने खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा भेजे जाने वाले अनाज में मिट्टी मिलाये जाने की शिकायत की थी जिसकी जांच जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम को सौंपी गई।
उन्होंने बताया कि आठ दुकानों पर की गयी जांच में गेहूं के बोरों में मिट्टी पाई गई जिसके बाद खाद्य एवं रसद विभाग में तैनात विपणन निरीक्षकों रामकृष्ण दुबे, रविकांत मिश्रा तथा मोहित कुमार को रविवार को निलंबित कर दिया गया।
सिंह ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है इसलिए इसमें लिप्त भारतीय खाद्य निगम के तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए अधिकारियों को समय-समय पर राशन दुकानदारों के जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:40 IST, October 21st 2024