Published 15:45 IST, November 4th 2024
शिवपाल यादव ने फिर धमकाया! कार्यकर्ताओं से बोले- अफसरों के नाम नोट कर लें, समय आने पर हिसाब होगा
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कार्यकर्ता गलती मिलने पर अफसरों के नाम नोट कर लें। अधिकारी गड़बड़ी करे तो नाम नोट कर लें। समय आने पर इनका हिसाब होगा।
Advertisement
Uttar Pradesh News: शिवपाल सिंह यादव ने कथित रूप से एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी दी है। समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल कानपुर पहुंचे हुए थे। यहां पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल यादव ने अधिकारियों को लेकर धमकीभरे शब्दों का इस्तेमाल किया है और कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर इनसे निपटा जाएगा।
शिवपाल सिंह यादव ने अपने बयान में कहा- 'समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गलती मिलने पर अफसरों के नाम नोट कर लें। अधिकारी गड़बड़ी करे तो नाम नोट कर लें। समय आने पर इनका हिसाब होगा। सरकार आने पर इनसे निपटा जाएगा।' शिवपाल ने आगे कहा- 'अधिकारियों ने पारदर्शिता के साथ नौकरी की शपथ ली थी। अधिकारी निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग दें।'
Advertisement
पिछले महीने ने भी शिवपाल ने दी थी धमकी
पिछले महीने भी शिवपाल ने अधिकारियों को धमकाया था। शिवपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अफसरों के नाम लाल कलम के लिखने के लिए बोला था। अंबेडकरनगर में प्रचार के दौरान शिवपाल राज्य की कानून व्यवस्था की बात कर रहे थे और इसी दौरान कहा कि '2027 में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। कोई अधिकारी बेइमानी करता है तो हमारे सपा के जो नेता और कार्यकर्ता हैं, उनका नाम लाल रंग की स्याही से लिखकर रख लें। जब हमारी सरकार आएगी तो हिसाब-किताब हो जाएगा।' शिवपाल यादव ने ये भी दावा किया कि 'अगली बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।'
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
कटेहरी समेत उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। इन सीटों में मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर और कटेहरी शामिल हैं। चुनाव आयोग ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर को छोड़कर उत्तर प्रदेश की 10 रिक्त विधानसभा सीटों में से 9 के लिए उपचुनाव की घोषणा की। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
Advertisement
15:45 IST, November 4th 2024