Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:53 IST, January 5th 2025

Bihar: पटना के 22 केंद्रों पर दोबारा आयोजित BPSC की प्रारंभिक परीक्षा पूरी

Bihar: पटना के 22 केंद्रों पर दोबारा आयोजित बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हो गई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X

Bihar: बिहार की राजधानी पटना के 22 केंद्रों पर शनिवार को दोबारा आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।

बीपीएससी की गत 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा को अराजकता के बाद पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द कर दिया गया था। इसके बाद इस केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए फिर से पटना के 22 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया।

दोबारा आयोजित यह परीक्षा दोपहर 12 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई और दोपहर दो बजे संपन्न हो गई।

बीपीएससी ने 13 दिसंबर को कथित अनियमितताओं के बाद केवल बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा को फिर से कराए जाने की घोषणा की थी।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि सभी 22 केंद्रों पर यह परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

उन्होंने कहा कि आज आयोजित की गई परीक्षा को लेकर अभी तक कहीं से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आज आयोजित की गई परीक्षा में कुल 12,000 उम्मीदवारों में से 5943 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

परीक्षा से पूर्व पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘‘पटना में 22 केंद्रों पर दोबारा परीक्षा होने जा रही है। कुल 12,000 उम्मीदवारों में से लगभग 8,200 उम्मीदवारों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए हैं। परीक्षा समाप्त होने के बाद ही संबंधित अधिकारी आज की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सही संख्या बता पाएंगे।’’

उन्होंने बताया था , ‘‘सुचारु और शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में अनधिकृत प्रवेश, सभा और विरोध प्रदर्शन प्रतिबंधित हैं।'

इस बीच, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बीपीएससी द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं सीसीई को रद्द करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार से शुरू किया गया अपना आमरण अनशन शनिवार को भी जारी रखा।

पत्रकारों से शनिवार को बात करते हुए किशोर ने कहा, 'मुझे पता है कि 13 दिसंबर को राज्य भर में आयोजित पूरी परीक्षा को रद्द करने के लिए हमारी ओर से बार-बार मांग की गई, लेकिन इसके बावजूद बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए आज पटना में दोबारा परीक्षा कराई जा रही है। फिर से परीक्षा की मांग कर रहे बाकी अभ्यर्थियों का क्या होगा? मुझे यकीन है कि आज की परीक्षा के बाद विरोध और तेज होगा।’’

किशोर के आमरण अनशन पर पटना के जिलाधिकारी ने कहा, “हम घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं....आज की परीक्षा समाप्त होने के बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे। जो लोग गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास आमरण अनशन पर बैठे हैं, वह अवैध है।”

बीपीएससी द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित एक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने शहर के बापू परीक्षा केंद्र में संचालित परीक्षा का बहिष्कार किया था। इसपर आयोग ने 12000 उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था। इस आदेश के तहत अभ्यर्थियों को चार जनवरी को शहर के विभिन्न केंद्रों पर नए सिरे से आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए कहा गया था।

हालांकि, आयोग का मानना ​​है कि बिहार के शेष 911 केंद्रों पर परीक्षा ठीक से आयोजित की गई और इस परीक्षा में शामिल पांच लाख से अधिक उम्मीदवारों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई थी। लेकिन उम्मीदवारों के एक वर्ग ने 'समान अवसर' सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों के लिए फिर से परीक्षा का आदेश दिये जाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने अधिकारियों को ‘सबूत’ मुहैया कराए हैं कि कदाचार व्यापक रूप से हुआ था और यह केवल बापू परीक्षा केंद्र तक सीमित नहीं था। बीपीएससी ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया है।

बीपीएससी द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा को रद्द करने की मांग ने उस समय जोर पकड़ लिया जब आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को विभिन्न राजनीतिक दलों, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का समर्थन मिलना शुरू हो गया।

यादव ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ पटना के कई इलाकों और राज्य के अन्य हिस्सों में रेल और सड़क यातायात को अवरुद्ध किया था।

कांग्रेस, भाकपा माले, भाकपा और माकपा के कई विधायकों और नेताओं ने भी प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को समर्थन दिया है।

ये अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि राज्य भर में 900 से अधिक केंद्रों पर उपस्थित सभी पांच लाख उम्मीदवारों के लिए नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाए, ताकि 'समान अवसर' सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में सरकारी बस सेवाएं फिर शुरू की जाएंगी: मुख्यमंत्री यादव

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 09:53 IST, January 5th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: