Download the all-new Republic app:

Published 11:54 IST, October 2nd 2024

Uttar Pradesh: राज्य में लगाए गए 36.80 करोड़ से अधिक पौधे, 20 जुलाई से 20 सितंबर के बीच पौधारोपण

उत्तर प्रदेश में पौधारोपण जन अभियान के तहत इस साल 20 जुलाई से 20 सितंबर तक 36.80 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में यह दावा किया।

Follow: Google News Icon
×

Share


Uttar Pradesh: राज्य में लगाए गए 36.80 करोड़ से अधिक पौधे, 20 जुलाई से 20 सितंबर के बीच पौधारोपण | Image: Freepik

उत्तर प्रदेश में पौधारोपण जन अभियान के तहत इस साल 20 जुलाई से 20 सितंबर तक 36.80 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में यह दावा किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 जुलाई को लखनऊ में पौधारोपण कर 'पेड़ बचाओ, पेड़ लगाओ जनअभियान-2024' की शुरुआत की थी। इस मुहिम में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ आम लोगों को भी शामिल किया गया था।

प्रवक्ता के मुताबिक…

प्रवक्ता के मुताबिक, 20 जुलाई से 20 सितंबर तक 36.80 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं। सोनभद्र में सबसे ज्यादा 1.55 करोड़, झांसी में 98.70 लाख, लखीमपुर खीरी में 96.18 लाख, जालौन में 95.22 लाख और मिर्जापुर में 94.06 लाख से अधिक पौधे रोपे गए। उन्होंने बताया कि 13.54 करोड़ से अधिक पौधारोपण के साथ ग्राम विकास विभाग शीर्ष पर रहा जबकि वन विभाग की तरफ से 12.92 करोड़ पौधे लगाए गए।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में भी उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। उन्होंने बताया कि विगत 20 जुलाई को 36.50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य था, लेकिन उस दिन 36 करोड़ 51 लाख 45 हजार 477 करोड़ पौधे लगाए गए, जो सरकार के लक्ष्य से एक लाख 45 हजार 477 अधिक रहे।

ये भी पढ़ें - आज का इतिहास: आज के दिन हुआ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:54 IST, October 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.