Download the all-new Republic app:

Published 20:53 IST, October 21st 2024

Rajasthan: स्कूल बस के गहरे गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत, 6 घायल

राजस्थान के कोटा जिले के नांता इलाके में सोमवार को एक स्कूल बस के गहरे गड्ढे में गिरने से 14 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और करीब छह बच्चे घायल हो गए।

Follow: Google News Icon
×

Share


Rajasthan Accident | Image: ANI

राजस्थान के कोटा जिले के नांता इलाके में सोमवार को एक स्कूल बस के गहरे गड्ढे में गिरने से 14 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और करीब छह बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, सुभाष नगर स्थित सत्यम पब्लिक स्कूल की बस में 30 विद्यार्थी सवार थे।

नांता थाना प्रभारी निरीक्षक नवल किशोर ने बताया कि बस चालक ने वाहन पर से कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया, जिस कारण बस पलट गई और करीब छह फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी। पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि बच्चों को मलबे से निकालने के लिए बस की खिड़कियों के कांच तोड़े गए।

घायलों को एमबीएस अस्पताल में कराया गया भर्ती

अधिकारी ने बताया कि बच्चों को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां एक छात्र लोकेश बैरवा ने भर्ती होने के कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया। बैरवा कोटा शहर के कुन्हाड़ी इलाके का रहने वाला था। लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला ने मृतक बच्चे के माता-पिता को सांत्वना दी और अस्पताल में घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना।

उन्होंने चिकित्सकों और जिला प्रशासन को पीड़ितों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए। किशोर ने बताया कि अधिकांश घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने बताया कि औपचारिक शिकायत मिलने पर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Baba Siddiqui Murder Case: 4 आरोपियों की बढ़ी रिमांड, ऐसे होगी पूछताछ

Updated 20:53 IST, October 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.