Download the all-new Republic app:

Published 00:05 IST, September 19th 2024

राजस्थान : कार और टैंकर की टक्कर, हादसे में दंपति और डेढ़ साल की बच्ची की मौत

राजस्थान के जयपुर में बुधवार शाम एक कार और टैंकर की टक्कर में कार सवार दंपति और उनकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
×

Share


राजस्थान में सड़क हादसा | Image: ANI

rajasthan Accident News: राजस्थान के जयपुर में बुधवार शाम एक कार और टैंकर की टक्कर में कार सवार दंपति और उनकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। ताया कि हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।  पुलिस ने बताया कि शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर प्रहलाद पुरा रीको एरिया में एक कार और टैंकर की टक्कर में कार सवार किशन शर्मा (30), उनकी पत्नी पिंकी शर्मा (28) और बेटी गुड्डू (डेढ़ साल) की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, बताया कि हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये महात्मा गांधी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है और बृहस्पतिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस के मुताबिक, कार सवार लोग बीलवा के रहने वाले थे और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: 2040 तक भारतीय अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर पहुंचेंगे? Chandrayaan-4 मिशन को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh: कॉन्सर्ट से पहले कानूनी पचड़े में फंसे सिंगर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 00:05 IST, September 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.