Published 16:56 IST, September 19th 2024
Punjab: मोहाली के एक कोचिंग सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग, फिरौती का लेटर छोड़कर बदमाश फरार
Firing in Mohali: पंजाब में मोहाली के डेराबस्सी में एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक प्राइवेट ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
Firing in Mohali: पंजाब में मोहाली के डेराबस्सी में एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक प्राइवेट ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। 19 सितंबर को दोपहर में हुई, जिसमें हमलावरों ने ऑफिस की पहली मंजिल पर पहुंचते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। वे ऑफिस में घुसकर सीधे पहली मंजिल पर गए और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान ऑफिस के कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है। घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
बदमाशों ने फेंका फिरौती लेटर
घटनास्थल से बदमाशों ने एक लेटर भी फेंका है, जिसमें फिरौती की मांग की गई है। इस लेटर ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके।
मिली जानकारी के मुताबिक, मोहाली के डेराबस्सी में एक इमिग्रेशन और आइलेट्स कोचिंग सेंटर का ये मामला बताया जा रहा है, करीब 5 राउंड फायरिंग हुई है। दिनदहाड़े नकाबपोश लुटेरों ने यह फायरिंग की है। आरोपियों ने पहले कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगी थी।
पहले भी लेटर देकर मांगी थी रंगदारी
कंपनी के मालिक हरविंदर सिंह ने बताया कि आज ( 19 सितंबर ) दो युवक उनके सेंटर पर आए, जिन्होंने मुंह कवर किया हुआ था। रिसेप्शन पर जो मैडम बैठी थी, उन्हें आरोपियों ने एक पत्र सौंपा। साथ ही कहा कि यह पत्र अपने सर को दे देना। उन्होंने बताया जब उनकी तरफ पत्र खोला गया तो उसके एक खोखा रंगदारी मांगी गई थी। वहीं, उसमें खेड़ी गुर्जरा गैंगस्टर तिहाड़ जेल लिखा हुआ है। साथ कहा है कि मेरे बारे में फेसबुक और सोशल मीडिया में सारी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही कहा है कि इस बारे में किसी को कुछ भी मत बताना, वरना वह अगला कदम उठाएंगे।
तहकीकात में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी हुई है और आशंका है कि यह किसी संगठित गिरोह की करतूत हो सकती है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही मामले पर विस्तृत जानकारी देने की बात कह रहे हैं। वहीं, घटना से जुड़ी जांच जारी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
Updated 20:49 IST, September 19th 2024