पब्लिश्ड 07:19 IST, January 4th 2025
'सचमुच दिल्ली की कुंडली पर आपदा बनकर बैठे...', BJP बोली- अरविंद केजरीवाल आप हो चुके हैं एक्सपोज
PM के AAP के नेतृत्व वाली सरकार को 'आपदा' सरकार करार देने पर बीजेपी ने कहा कि सचमुच आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की कुंडली पर आपदा बनकर बैठी है।
- भारत
- 3 min read
BJP on Arvind Kejriwal: दिल्ली के चुनावी रण में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग तेज होती दिख रही है। पीएम मोदी ने बीते दिन बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। इस बीच बीजेपी नेता तरुण चुघ ने भी 'आप' संजोयक को घेरते हुए कहा कि वह राजधानी की कुंडली पर आपदा बनकर बैठे हैं।
दरअसल, शुक्रवार को पीएम मोदी ने AAP के नेतृत्व वाली सरकार को 'आपदा' सरकार करार दिया और आरोप लगाया कि वह राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक ठीक से नहीं दे रही है। अब उनके इस बयान पर तरुण चुघ कहते हैं, 'सचमुच अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की कुंडली पर आपदा बनकर बैठे हैं... एक भी कदम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने आगे नहीं बढ़ाया है... शराब घोटाले के माध्यम से इस आपदा ने दिल्ली की जनता से पैसा लूटकर अपनी पार्टी के विस्तार में वो पैसा लगाने का काम किया है... जब पूरा देश कोविड की महामारी से लड़ रहा था तब अरविंद केजरीवाल शीशमहल बनाने में व्यस्त थे... जब देश सर्जिकल स्ट्राइक कर रहा था तो आपदा नामक अरविंद केजरीवाल भारत के वीर सैनिकों का अपमान करने का काम कर रहे थे... अरविंद केजरीवाल का आज पर्दाफाश हो चुका है...।'
‘मैं भी चाहता तो ’शीशमहल' बनवा सकता था…'
प्रधानमंत्री मोदी ने 3 जनवरी 2025 को राजधानी दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर वार किया। उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने अपने लिए कोई घर नहीं बनाया और अगर वह चाहते तो अपने लिए भी एक 'शीश महल' बना सकते थे लेकिन देशवासियों को पक्का घर मिले, यही उनका सपना रहा है।
अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि विगत 10 सालों में उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने चार करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया।
PM मोदी ने कहा, 'देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 सालों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था।'
'शीशमहल' पर क्यों घेर रही बीजेपी?
गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी वाली छवि पर हमला करने के लिए भाजपा उनके पुराने सिविल लाइंस स्थित आवास को ‘शीश महल’ के रूप में पेश कर रही है। भाजपा का आरोप है कि आवास को कथित 'शीश महल' में तब्दील करने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए।
अपडेटेड 07:38 IST, January 4th 2025