पब्लिश्ड Jan 6, 2025 at 11:00 AM IST
Patna में पुलिस का बड़ा एक्शन, Prashant Kishor को हिरासत में लिया
बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पटना पुलिस ने बड़ा एक्श लिया है. पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनके साथ-साथ अन्य प्रदर्शनकारियों भी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पीके ऊर्फ प्रशांत किशोर को अनशन से हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, पटना गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग के लिए प्रशांत किशोर आमरण अनशन कर रहे थे. सोमवार तड़के सुबह चार बजे भारी संख्या में पुलिस आई और प्रशांत किशोर को उठाकर ले गई.