Download the all-new Republic app:

Published 00:03 IST, September 24th 2024

26 सितंबर को हरियाणा में 2 बड़ी जनसभाओं में राहुल गांधी का संबोधन, जानें क्या होगा खास

राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बृहस्पतिवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे और करनाल तथा हिसार जिलों में दो रैली को संबोधित करेंगे।

Follow: Google News Icon
×

Share


राहुल गांधी | Image: Facebook

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बृहस्पतिवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे और करनाल तथा हिसार जिलों में दो रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी ने इसकी जानकारी दी। पार्टी की राज्य इकाई के अनुसार गांधी करनाल के असंध में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां से शमशेर सिंह गोगी दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।

गांधी बृहस्पतिवार को ही हिसार जिले के बरवाला में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे, जहां से पार्टी ने पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को मैदान में उतारा है। पिछले शुक्रवार को गांधी विदेश में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक के परिवार से मिलने करनाल जिले के एक गांव में गए थे।

परिवार के अनुसार, गांधी ने हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान घायल युवक अमित से मुलाकात की थी। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहे, राहुल ने सुरनकोट में कहा- PM मोदी के आत्मविश्वास में कमी आई है। आज उनसे जो भी विपक्ष कराना चाहता है, वह कराता है। भाजपा भाई-भाई को लड़वाती है।

जो 56 इंच की छाती वाले नरेंद्र मोदी पहले थे, अब वे वैसे नहीं हैं। लोकसभा में उनके सामने खड़ा होता हूं। मुझे साफ दिखता है कि उनका आत्मविश्वास खत्म हो गया है। वे कानून लाते हैं, हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं, वे कानून पास नहीं कर पाते हैं।

सुरनकोट के बाद राहुल श्रीनगर के शाल्टेंग निर्वाचन क्षेत्र में भी रैली करेंगे। यहां वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के लिए समर्थन मांगेंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए प्रचार अभियान आज ही खत्म हो रहा है। 25 सितंबर को 26 सीटों के लिए वोटिंग होगी।

 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 00:03 IST, September 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.