पब्लिश्ड 06:51 IST, January 6th 2025
प्रशांत किशोर को 'मारा थप्पड़' और जबरन उठाकर ले गई पुलिस, पटना में रातभर बवाल, जानें क्या-क्या हुआ?
Prashant Kishor Detained: गांधी मैदान में आमरण अनसन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया गया है।
- भारत
- 3 min read
Prashant Kishor Detained: गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया गया है। वह BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर 2 जनवरी की शाम से अनशन पर बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि उन्हें जबरन उठाकर एम्स ले जाया गया है।
किशोर की टीम का कहना है कि पिछले पांच दिनों से ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर और समर्थकों को 4 बजे जबरन हिरासत में लिया गया। जनसुराज का दावा है कि इस दौरान प्रशांत किशोर को पुलिस ने थप्पड़ भी जड़ा। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस में बिठाकर अज्ञात जगह पर ले गई। दूसरी ओर उन्होंने इलाज कराने से इंकार कर दिया और अनशन जारी रखन की बात कही।
पीके के समर्थकों ने काटा बवाल
प्रशांत किशोर को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उनके समर्थकों ने हंगामा किया है। बताया गया है कि पीके के समर्थक एंबुलेंस के आगे बैठकर विरोध जताने लगे। सड़कों पर समर्थकों के हंगामे का वीडियो आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
'प्रशांत बिहार के छात्रों के लिए लड़ रहे'
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के एक समर्थक ने कहा, "...प्रशांत किशोर बिहार के लोगों के लिए, छात्रों के लिए लड़ रहे थे... सरकार इस एकता से डरती है... उनके खिलाफ शारीरिक हिंसा निंदनीय है... हमें नहीं पता कि उन्हें कहां ले जाया गया है... हम पूछ रहे हैं लेकिन कोई हमें नहीं बता रहा है कि उन्हें कहां ले जाया गया है..."
'नीतीश कुमार की कायरता…'
जनसुराज के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आरोप लगाते हुए लिखा, ‘नीतीश कुमार की कायरता देखिए, उनकी पुलिस ने पिछले 5 दिनों से ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को रात 4 बजे जबरन हिरासत में लिया। साथ में बैठे हजारों युवाओं को अज्ञात जगह पर ले गई।’
BPSC परीक्षा के विरोध में किशोर कर रहे प्रदर्शन
बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी की शाम से पटना के गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के पास आमरण अनशन पर बैठे हैं। वह बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर हैं। हालांकि उनके इस अनशन को जिला प्रशासन ने गैरकानूनी बताया है।
जान लें कि बीपीएससी ने 13 दिसंबर की परीक्षा में शामिल हुए कुछ चुनिंदा समूह के लिए फिर से परीक्षा देने का आदेश दिया था। शनिवार को यहां 22 केंद्रों पर पुन:परीक्षा आयोजित की गई। पटना में 22 केंद्रों पर दोबारा परीक्षा हुई। कुल 12,012 अभ्यर्थियों में से लगभग 8,111 ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए थे। हालांकि, शनिवार को री-एग्जाम में 5,943 छात्र शामिल हुए। बीपीएससी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि री-एग्जाम सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुई और किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें: 'प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने एक्टर को बैठाया...', PK के वैनिटी वैन पर तेजस्वी का तंज, बोले- हम सब जानते हैं
अपडेटेड 09:12 IST, January 6th 2025