Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:59 IST, December 13th 2024

'किसान का बेटा हूं, कमजोरी नहीं दिखाउंगा...' कांग्रेसियों पर भड़के जगदीप धनखड़; राज्यसभा में हंगामा

सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया है। राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच जगदीप धनखड़ भड़क गए और उन्होंने कांग्रेस के सांसदों को खरी-खरी सुनाई है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar | Image: Sansad TV

Rajya Sabha: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को सदन में विपक्ष के सांसदों पर भड़क गए। राज्यसभा में विपक्ष के सांसद उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए प्रस्ताव लाए हैं। इसी पर सदन के भीतर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया है। राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच जगदीप धनखड़ भड़क गए और उन्होंने कांग्रेस के सांसदों को खरी-खरी सुनाई है।

जगदीप धनखड़ ने भड़कते हुए कहा कि मैं किसान का बेटा हूं। कमजोरी नहीं दिखाउंगा। मैंने बहुत बर्दाश्त किया है। मैंने सम्मान में कोई कमी नहीं की है। कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी का नाम देते हुए धनखड़ ने कहा कि आप अनुभवी नेता हैं। आप देखिए चुनचुनकर क्या बोला है। जगदीप धनखड़ ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाना आपका अधिकार है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि देश के लिए मर जाउंगा, मिट जाउंगा। आपलोगों ने संविधान का धज्जियां उड़ाई हैं। आज का किसान खेत तक सीमित नहीं है।

विपक्ष को पीड़ा है किसान का बेटा यहां क्यों बैठा- धनखड़

कांग्रेस सांसदों को जवाब देते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि चौबीसों घंटे आपका यही काम है कि किसान का बेटा (उपराष्ट्रपति) यहां क्यों बैठा है। मैं देख रहा हूं। पीड़ा महसूस कर रहा हूं। सभापति ने इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लिया और कहा कि मैं उनकी इज्जत करता हूं। सौ प्रतिशत करता हूं, लेकिन वो मेरी जीरो इज्जत करते हैं। मैं लिखित में अनुरोध करता हूं और कहता हूं कि मुझ पर कृपा करिए और मुझसे मिलने का समय निकालिए। लेकिन आपका तो एक क्रम हो गया है कि मेरे तो ट्विटर पर जाना है।

आप किसान के बेटे हैं तो मैं मजदूर का बेटा हूं- खड़गे का जवाब

सभापति ने इसके बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को सदन में बोलने के लिए मौका दिया। खड़गे ने आरोप लगाए कि आप सत्तापक्ष के सदस्यों को विपक्ष के खिलाफ बोलने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आपका काम सदन चलाना है। नियती से सदन चलाना है। लोकतंत्र को बचाना है तो आप ये बात नहीं करते हैं। सत्तापक्ष के हर सदस्य उठ-उठकर 5-10 मिनट बात करते हैं। इसी दौरान खड़गे ने कहा कि अगर आप किसान के बेटे हैं तो मैं मजदूर का बेटा हूं। मैंने आपसे से भी ज्यादा कष्ट सहने हैं। आप नोट मशीन से गिनते थे, लेकिन मैं बाप मेहनत करके लाता था।

खड़गे से बोले धनखड़- सोने से पहले आज चिंतन करें

इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस के सांसदों से सदन चलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मेरा आपसे आग्रह है। सदन को चलाना देश के लिए जरूरी है। मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लेते हुए सभापति ने कहा कि आपका आचरण... विनम्रता पूर्वक बता रहा हूं। आप खुद देखिए। सोने से पहले चिंतन कीजिए, मंथन कीजिए। इसी बीच संसद में जमकर हंगामा होता रहा। बाद में हंगामे के चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

यह भी पढ़ें: खड़गे के खिलाफ नहीं होगी एफआईआर, दिल्ली की अदालत का फैसला; जानिए मामला

Updated 12:25 IST, December 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.