Published 22:55 IST, December 16th 2024
जब हिरासत में लिए गए 'खान सर', बताया कैसा था पुलिस का व्यवहार; कहा- जब छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ तो..
छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में पटना के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर 'खान सर' भी शामिल हुए थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था और उनकी तबीयत खराब हो गई थी।
- भारत
- 3 min read
Khan Sir Patna News: बिहार में बीते दिनों बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर जमकर बवाल हुआ था। BPSC नॉर्मलाइजेशन लागू करने को लेकर छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में पटना के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर फैजल खान (खान सर) भी शामिल हुए थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था और उनकी तबीयत खराब होने की भी खबर आई थी। अब खान सर ने पटना पुलिस को क्लीन चिट दी है।
बिहार के शिक्षक और यूट्यूबर खान सर कई दिनों बाद मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि 'पुलिस ने मेरे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया, मैं पिछले ड़ेढ महीने से बीमार चल रहा था। मैंने सोचा कि BPSC परीक्षा समाप्त होने के बाद अच्छा इलाज कराउंगा। जब छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ तब मैं कक्षा समाप्त करके उनके पास गया। मैंने सोचा कि अगर मैं प्रदर्शन छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी। इसलिए मैं वहीं रुक गया और इस वजह से मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया।
हिरासत में लिए गए थे खान सर
बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर 6 दिसंबर को BPSC दफ्तर का घेराव करने जा रहे सिविल सेवा अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। अभ्यर्थी 70वीं BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में गोलबंद हुए थे। अभ्यर्थियों की मांग थी कि परीक्षा 'वन डे वन शिफ्ट' में हो। पुलिस छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। जिसमें कई छात्र बुरी तरह घायल हो गए। छात्रों के इस प्रदर्शन में खान सर भी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इस दौरान खान सर की तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बापू केंद्र पर परीक्षा रद्द
13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा बापू सेंटर पर रद्द कर दी गई है। ये वहीं सेंटर है जहां डीएम ने एक छात्र को थप्पड़ मारा था। मिली जानकारी के अनुसार 912 सेंटर पर ये परीक्षा हुई थी, जिनमें से बापू सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।
बीते शुक्रवार को पटना सिटी स्थित बापू परीक्षा भवन में BPSC की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। कुछ छात्र परीक्षा के पेपर लीक होने की बात कर रहे थे। हालात इतने बिगड़े गए थे कि एग्जाम सेंटर पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा। इस दौरान DM चंद्रशेखर ने उत्पाद मचा रहे एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें: UP: किस साल हुए कितने दंगे और कितनों की गई जान? विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने बताया पूरा इतिहास
Updated 22:55 IST, December 16th 2024