राज्यसभा (Rajya Sabha) भारतीय संसद (Indian Parliament) का ऊपरी सदन है। इसमें 250 सदस्य होते हैं, जिनमें से 12 सदस्य राष्ट्रपति (President) द्वारा नामित होते हैं और बाकी सदस्य राज्य विधानसभाओं द्वारा चुने जाते हैं। राज्यसभा का कार्यकाल स्थायी होता है और इसके सदस्य 6 वर्षों के लिए चुने जाते हैं। राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा और समीक्षा की जाती है। इसके अध्यक्ष उपराष्ट्रपति होते हैं (Its chairman is the Vice President)। राज्यसभा का मुख्य कार्य legislation पर विचार-विमर्श करना, राज्यों के हितों की रक्षा करना और महत्वपूर्ण national issues पर बहस करना है। यह भारतीय संघीय संरचना का महत्वपूर्ण हिस्सा है, It is an important part of the Indian federal structure