Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:48 IST, December 16th 2024

Uttar Pradesh: फ्रांस के राजदूत ने की CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को फ्रांस के राजदूत ने मुलाकात की। इस दौरान राज्य में रक्षा, फार्मा व शिक्षा क्षेत्र में निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

Uttar Pradesh: फ्रांस के राजदूत ने की CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात | Image: X - BJP4Jharkhand Video Grab

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को फ्रांस के राजदूत ने मुलाकात की। इस दौरान राज्य में रक्षा, फार्मा व शिक्षा क्षेत्र में निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक फ्रांस के राजदूत डॉक्टर थियरी माथू ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ फ्रांस का प्रतिनिधिमंडल भी रहा। बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री के साथ बातचीत में प्रदेश में रक्षा, फार्मा और शिक्षा क्षेत्र में निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निवेश के लिए हर मदद का आश्वासन दिया।

योगी ने फ्रांसीसी कंपनियों को प्रदेश के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, बुंदेलखंड के साथ ही रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया। फ्रांस के प्रतिनिधिमंडल ने भारत की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की 60 फीसदी युवा शक्ति के लिए निवेश को लेकर उत्साह दिखाया। माथू ने उत्तर प्रदेश व फ्रांस के बीच व्यापारिक-सांस्कृतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने की इच्छा जताई।

प्रतिनिधिमंडल ने आईटी कॉरिडोर, स्मार्ट सिटीज व सांस्कृतिक उन्नयन को लेकर भी उत्तर प्रदेश के साथ काम करने को लेकर रुचि दिखाई। बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने, निवेश बढ़ाने, नवीकरणीय ऊर्जा और उत्तर प्रदेश में फ्रांसीसी कंपनियों की उपस्थिति के विस्तार पर भी चर्चा हुई।

बयान के अनुसार…

बयान के अनुसार माथू ने भारत की प्राचीन संस्कृति और इतिहास को लेकर फ्रांस में हो रहे अध्ययनों का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने वाराणसी स्थित संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में संरक्षित प्राचीन पांडुलिपियों और ऐतिहासिक दस्तावेजों के महत्व को रेखांकित किया। बयान के मुताबिक दोनों पक्षों ने शिक्षा, संस्कृति और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग, जेवर हवाई अड्डे पर एमआरओ (मेंटिनेंस, रिपेयर और ओवरहाल) हब की स्थापना और बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट अथॉरिटी के फार्मा पार्क में निवेश के अवसरों पर भी बल दिया।

ये भी पढ़ें - LIVE UPDATES/ Live: एक परिवार को बचाने के लिए संविधान में संशोधन किए- सीतारमण

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:48 IST, December 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.