Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:21 IST, December 16th 2024

UP: किस साल हुए कितने दंगे और कितनों की गई जान? विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने बताया पूरा इतिहास

सीएम योगी ने NCRB के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि '2012 से 2017 तक प्रदेश में 815 दंगे हुए और 192 लोगों की मौत हुई। CM ने यूपी दंगों का इतिहास भी बताया।

Reported by: Sagar Singh

UP Riots List: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को मु्ख्य विपक्ष समाजवादी पार्टी ने संभल और बहराइच के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में दंगों का पूरा इतिहास पटल पर रख दिया। सीएम योगी ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि 2017 से अब तक यूपी में दंगे नहीं हुए हैं और BJP सरकार आने के बाद सांप्रदायिक दंगों में 97 से 99 फीसदी तक की कमी आई है।

CM योगी ने NCRB के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि '2012 से 2017 तक प्रदेश में 815 दंगे हुए और 192 लोगों की मौत हुई। 2007 से 2011 बीच 616 साम्प्रदायिक घटनाएं हुई, जिनमें 121 मौत हुई। संभल हिंसा पर विपक्ष को जवाब देते हुए सीएम योगी कहा कि संभल में दंगों का इतिहास 1947 से शुरू होता है। इसके बाद सीएम योगी ने सदन को दंगों का इतिहास बताया।

संभल में कब-कब हुआ दंगा?

  • 1947 में दंगों से एक मौत 
  • 1948 में 6 लोग दंगों में मारे गए
  • 1958 और 1962 में भी हुआ
  • 1976 में 5 लोगों की मौत 
  • 1978 में 184 हिन्दुओं को सामूहिक रूप से जिंदा जलाया
  • 1980 में दंगा हुआ, एक मौत 
  • 1982 में फिर दंगा हुआ एक मौत हुई 
  • 1986 में दंगा हुआ 4 लोग मारे गए 
  • 1990 में दंगा 
  • 1992 में 5 लोगों की मौत 
  • 1996 में 2 मौतें हुईं, लगातार ये सिलसिला चलता रहा।

सीएम योगी ने विधानसभा में बताया कि '1947 से लेकर अब तक। 209 हिन्दुओं की निर्मम हत्या संभल के अंदर हुई है। एक भी बार किसी सरकार ने उन निर्दोष हिन्दुओं के लिए दो शब्द भी नहीं कहे होंगे। उनके परिवारों के लिए किसी ने एक शब्द भी नहीं कहे। आज ये लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।'

प्रदेश में दंगों का इतिहास

सीएम योगी संभल के दंगों पर ही नहीं रुके। उन्होंने सदन के माध्यम से आजादी के बाद प्रदेश में हुए दंगों का पूरा इतिहास बताया। सीएम योगी के मुताबिक-

  • 1972 में आगरा में दंगा हुआ, 19 लोग मारे गए
  • 1972 में आजमगढ़ में दंगा, 3 लोगों की मौत
  • 1973 में बहराइच में दंगा हुआ और एक की मौत
  • 1973 में ही गोंडा में दंगा हुआ, एक की मौत
  • 1973 में ही प्रयागराज में दंगा हुआ और दो की मौत हुई
  • 1974 में मेरठ दंगा, 8 लोगों की मौत
  • 1974 में आगरा दंगा, एक की मौत
  • 1974 में पीलीभीत दंगा, 3 लोगों की मौत 
  • 1975 में कानपुर दंगा, 2 लोगों की मौत हुई
  • 1976 में मुरादाबाद में दंगा, 3 लोगों की जान गई
  • 1976 में बहराइच में फिर दंगा हुआ और 3 लोग मारे गए 
  • 1977 में बुलंदशहर में दंगा हुआ और 2 की मौत हुई
  • 1977 में वाराणसी दंगा, 8 लोगों की जान गई
  • 1978 में मुरादाबाद में दंगा हुआ और 19 लोगों की मौत हुई
  • 1978 में अलीगढ़ में दंगा हुआ और 21 लोगों ने अपनी जान गंवाई

सीएम योगी ने कहा कि ये वो दंगे हैं, जिनके कारण लगातार प्रदेश का माहौल खराब हुआ। आज प्रदेश के अंदर सुरक्षा का माहौल है और लोगों को कानून-व्यवस्था पर भरोसा है। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में निवेश आ रहा है। 

संभल हिंसा में 4 लोगों की मौत

आपको बतादें, संभल में 19 नवंबर को एक स्थानीय अदालत द्वारा मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण कराए जाने का आदेश दिए जाने के बाद से तनाव की स्थिति थी। उसके बाद 24 नवंबर को मस्जिद के दूसरे सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। इसके पहले 13 अक्टूबर को बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: 'महिलाओं का गुनहगार AAP गैंग...',BJP ने जारी कर दिया पोस्टर, केजरीवाल से अमानतुल्लाह खान तक को लपेटा 

अपडेटेड 22:59 IST, December 16th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: