Published 21:03 IST, November 6th 2024
CM योगी के मुगल म्यूजियम का नाम बदलने वाले बयान पर डिंपल भड़कीं, कहा- जिसने बनाया उसी का नाम तो...
सीएम योगी के मुगल म्यूजियम पर दिए बयान पर डिंपल यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये कंट्रोवर्शियल बातें कर लोगों को भिड़ाने की बात करेंगे।
Advertisement
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म हो गया है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच चुनावी भाषणों में छत्रपति शिवाजी महाराज और औरंगजेब के नाम आने लगे हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमरावती में चुनावी सभा को संबोधित किया तो राजनीति महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक गर्म हो गई। सीएम योगी ने आगरा में मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय करने की घटना का जिक्र किया। अब सीएम के इस बयान पर समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव का बयान है।
अमरावती में सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि 'छत्रपति शिवाजी महाराज ने उस कालखंड में जब औरंगजेब जैसा बर्बर आक्रांता भारत में शासन कर रहा था, तब उन्होंने उसकी सत्ता को चुनौती दी थी। मुझे याद है कि जब 2017 में मुझे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया तब मैं आगरा गया था। आगरा में जब मैं निरीक्षण कर रहा था तो मुझे बताया गया कि वहां एक मुगल संग्राहलय बन रहा है। मैंने कहा कि मुगल का भारत और आगरा से क्या संबंध है? हमने कहा भारत का संबंध छत्रपति शिवाजी महाराज से है। इसलिए म्यूजियम का नाम बदलो, यह संग्राहलय मराठा और छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रतीक बनना चाहिए।'
Advertisement
मुगल म्यूजियम पर डिंपल को आया गुस्सा
सीएम योगी के मुगल म्यूजियम पर दिए बयान पर डिंपल यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुगल संग्रहालय का नाम बदलकर रख दिया है। उसके अंदर ताजमहल का मॉडल रखा हुआ है। ये सब किसने बनाया है? जिसने बनाया है, उसी का तो नाम लिखा जाएगा। डिंपल ने आरोप लगाया कि ये कंट्रोवर्शियल बातें कर लोगों को भिड़ाने की बात करेंगे, ये नहीं बताएंगे कि यूपी में कितना निवेश आया।
डिंपल यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि लाखों-करोड़ों के MoU साइन करते हैं, लेकिन धरातल पर यूपी में कोई नया कारखाना नहीं लग पाया है। सीएम योगी के बटोगे तो कटोगे वाले बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि ये नकारात्मक राजनीति का प्रयोग कर वोटों को बंटोरते रहे हैं। इस तरह की भाषा का प्रयोग कर ये कहीं ना कहीं संविधान में फेरबदल करना चाहते हैं, लोकतंत्र को मारना चाहते हैं।
Advertisement
21:03 IST, November 6th 2024