Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:46 IST, November 2nd 2024

CM सिद्धरमैया ने BJP पर साधा निशाना, कहा- पहले ‘विनाशकारी विरासत’ को देखें

CM सिद्धरमैया ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस पर उंगली उठाने से पहले भाजपा की कर्नाटक इकाई की ‘विनाशकारी’ विरासत पर गौर करना चाहिए।

undefined | Image: undefined

Karnataka: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें कांग्रेस पर उंगली उठाने से पहले भाजपा की कर्नाटक इकाई की ‘विनाशकारी’ विरासत पर गौर करना चाहिए।

वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की पार्टी के एक कार्यक्रम में चुनावी गारंटी संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच छिड़े वाकयुद्ध में शामिल हो गए हैं।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने PM पर साधा निशाना 

सिद्धरमैया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘माननीय नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस पर उंगली उठाने से पहले कर्नाटक भाजपा की विनाशकारी विरासत पर गौर करें! हम अपने लोगों से किए गए हर वादे को पूरा कर रहे हैं। सभी पांच गारंटी को 52,000 करोड़ रुपये से अधिक के बजट के साथ लागू किया गया है और कर्नाटक के भविष्य के निर्माण के लिए 52,903 करोड़ रुपये का अतिरिक्त पूंजीगत व्यय किया गया है।’’

'भाजपा के शासन में कर्नाटक 40 प्रतिशत कमीशन से ग्रस्त…'

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में कर्नाटक 40 प्रतिशत कमीशन से ग्रस्त था जिससे उन संसाधनों का अपव्यय हो रहा है, जिससे जीवन में बदलाव लाया जा सकता था।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम उसी 40 प्रतिशत का उपयोग कर रहे हैं... इसे लोगों के लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां आपकी ‘उपलब्धि’ क्या थी? भ्रष्ट आचरण को बढ़ावा देना, कर्नाटक को कर्ज में डूबा छोड़ना और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए दुष्प्रचार का उपयोग करना?’’

'कर्नाटक ने केंद्र के खजाने में अहम योगदान दिया'

उन्होंने मोदी पर उनके ‘कुशासन’ के लिए भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक ने केंद्र के खजाने में अहम योगदान दिया है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने गारंटी योजनाओं को लागू करने से रोकने के लिए राज्य को उसके उचित हिस्से से वंचित रखा है।

यह भी पढ़ें: 'गारंटी' पर बोल कर बुरे फंसे खड़गे, BJP का पलटवार- सत्ता में आते ही कांग्रेस खजाना खाली कर देती है
 

अपडेटेड 14:46 IST, November 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: