Published 22:48 IST, October 9th 2024
'कोई हिंदुओं को बांटकर राज्यों को नहीं चला सकता', हरियाणा चुनाव परिणाम पर सीएम हिमंता का बयान
असम सीएम हिमंता ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को सबक सिखा दिया है कि आप हिंदू समाज को बांट करके एक राज्य नहीं चला सकते।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि हरियाणा विधानसभा का चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए एक सबक है कि एक राज्य ‘हिंदुओं को बांट करके नहीं चलाया जा सकता।’’
उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की आलोचना करने के लिए सबसे पुरानी पार्टी की भी आलोचना की और सभी कांग्रेस मुख्यमंत्रियों से ईवीएम के खिलाफ कोई भी बयान देने से पहले इस्तीफा देने के लिए कहा।
‘हिंदू समाज को बांट करके एक राज्य नहीं चला सकते’
हिमंत ने कहा, ‘‘मेरे विचार में सभी राज्यों के चुनाव अलग-अलग होते हैं। सभी राज्यों के चुनाव उस राज्य से संबंधित मुद्दों पर लड़े जाते हैं। हालांकि, हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को सबक सिखा दिया है कि आप हिंदू समाज को बांट करके एक राज्य नहीं चला सकते।’’
शर्मा ने यहां एक आधिकारिक समारोह से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘हिंदू भी साजिश के बारे में जानते हैं। हिंदू भी जानते हैं कि राहुल गांधी हिंदू समाज को कैसे बांटने की कोशिश कर रहे हैं। हरियाणा चुनाव ने दिखाया है कि हिंदू एकजुट रह सकते हैं और हिंदू कांग्रेस पार्टी के कुख्यात ‘गेम प्लान’ को देख सकते हैं।’’
चुनाव परिणाम के लिए कांग्रेस द्वारा ईवीएम की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि जब पार्टी जीतती है तो वह ईवीएम पर सवाल नहीं उठाती, लेकिन जब वे हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, यह उनका पुराना हथकंडा है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली: PWD विभाग ने सील किया मुख्यमंत्री आवास, BJP बोली- 'केजरीवाल के पाप का घड़ा भर गया'
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:48 IST, October 9th 2024