पब्लिश्ड 17:25 IST, November 4th 2024
UP उपचुनाव की तारीख बदली तो संग्राम में पत्नी डिंपल के बाद अखिलेश भी कूदे, कहा-हारेंगे तो टालेंगे...
Akhilesh Yadav: उपचुनाव की तारीख आगे खिसकाने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि यह BJP की पुरानी चाल है... हारेंगे तो टालेंगे।
- भारत
- 4 min read
Akhilesh Yadav on UP Bypoll Election Date Changed: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख बदलने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि BJP को हार का डर सता रहा था, जिस वजह से चुनाव की तारीख को आगे खिसका दिया गया।
चुनाव आयोग ने यूपी समेत देश के 3 राज्यों की 14 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया था। इन 14 सीटों पर मतदान पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। इनमें यूपी की 9 सीट, पंजाब की 4 और केरल की एक सीट शामिल है, जहां उपचुनाव की तारीख में बदलाव हुआ।
अखिलेश का BJP पर हमला
उपचुनाव की तारीख आगे खिसकाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि यह BJP की पुरानी चाल है... हारेंगे तो टालेंगे। अखिलेश आगे निशाना साधते हुए यह भी बोले कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे।
उन्होंने उपचुनाव की तारीख में बदलाव होने पर एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी। सपा प्रमुख ने कहा, "पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।"
अखिलेश ने आगे कहा, "दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोजगारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोजगार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी खत्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं।"
कहीं न कहीं हलचल मची हुई है- डिंपल यादव
इससे पहले सपा सांसद डिंपल यादव ने तारीखों में बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कहीं न कहीं हलचल मची हुई है... हम जो अच्छा काम कर रहे हैं और महाराष्ट्र में भी कुछ सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं। उसे देखते हुए कहीं न कहीं कुछ तालमेल बैठाकर तारीख बदली गई है।"
क्यों बदली गई चुनाव की तारीख?
इलेक्शन कमीशन ने एक नोट में बताया कि आयोग से कई मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों (बीजेपी, कांग्रेस, बसपा, रालोद समेत) और कुछ सामाजिक संगठनों से 13 नवंबर 2024 को उपचुनाव वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीख बदलने के लिए अनुरोध किया था। दलों ने बताया था कि उस दिन सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होने से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है और इससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है।
इन 14 सीटों पर अब 20 नवंबर को होंगे मतदान
उत्तर प्रदेश की सभी 9 विधानसभा सीटों पर अब 20 नवंबर को मतदान होगा। इन सीटों में यूपी मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, शीशामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां शामिल है। पंजाब की 4 सीटों डेरा बाबा नानक, छब्बेवाल, गिद्दरबाहा और बरनाला पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। उसके अलावा केरल की पलक्कड़ सीट पर भी 20 नवंबर को वोटिंग होगी।
अपडेटेड 17:25 IST, November 4th 2024