Published 07:05 IST, December 11th 2024
Mahakumbh Mela 2025: 13 दिसंबर को 3:30 घंटे प्रयागराज में रहेंगे PM Modi, दिनभर ऐसा रहेगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज जा रहे हैं। यहां वह पूरे समय महाकुंभ क्षेत्र में ही रहेंगे। आयोजन के सकुशल संपन्न होने की कामना करेंगे।
PM Modi Prayagraj Visit: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ की तैयारियों को परखने, किए गए कामों का लोकार्पण करने और आस्था के सबसे बड़े मेले की अनौपचारिक शुरुआत होने जा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज जा रहे हैं। जहां उनका कार्यक्रम 3 घंटे 20 मिनट तक चलेगा। प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 11.30 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेगा और 11.45 बजे अरेल डीपीएस स्कूल के हेलीपैड पर उतरने के बाद, वे निषादराज क्रूज़ से किला घाट तक जाएंगे। यहां वह पूरे समय महाकुंभ क्षेत्र में ही रहेंगे। पीएम मोदी मां गंगा की आरती और संगम पर पूजा अर्चना के साथ ही महाकुंभ क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन कर आस्था के सबसे बड़े आयोजन के सकुशल संपन्न होने की कामना करेंगे।
PM मोदी का कार्यक्रम:
12.05 बजे: किला स्थित अक्षयवट और भरत कूप का दर्शन करेंगे।
12.30 बजे: लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन।
12.40-1.10 बजे: संगम पूजन करेंगे।
1.15 से 2.25 बजे: संगम नोज पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें 7 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
इस दौरान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जैसे नंद गोपाल गुप्ता, स्वतंत्र देव सिंह और एके शर्मा समेत अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2.35 बजे वापस अरेल लौटेंगे और 2.50 बजे स्पेशल विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
महाकुंभ क्षेत्र में ही रहेंगे PM मोदी
महाकुंभ 2025 से पहले मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, वह 13 दिसंबर को सुबह से ही प्रधानमंत्री का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। वहीं 2 बजे वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वह पूरे समय महाकुंभ क्षेत्र में ही रहेंगे। पीएम मोदी मां गंगा की आरती और संगम पर पूजा अर्चना के साथ ही महाकुंभ क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन कर आस्था के सबसे बड़े आयोजन के सकुशल संपन्न होने की कामना करेंगे।
लोकर्पण सभा स्थल पर कार्यक्रम
प्रधानमंत्री की जनसभा महाकुंभ क्षेत्र में संगम तट पर ही होनी है। पीएम मोदी का फिलहाल श्रृंगवेरपुर जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है। पीएम मोदी श्रृंगवेरपुर में हुए कामों का लोकर्पण सभा स्थल से ही कर सकते हैं। गंगा किनारे स्थित नागवासुकी मंदिर में दर्शन पूजन करने का भी कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर खास तैयारियां की जा रही है।
Updated 10:06 IST, December 11th 2024