Published 13:05 IST, October 16th 2024
ओडिशा: क्योंझर में दो गुटों के बीच झड़प में एक की मौत, तीन लोग घायल
ओडिशा के क्योंझर जिले के एक गांव में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Odisha News: ओडिशा के क्योंझर जिले के एक गांव में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम को पांडुआ गांव में उस समय हुई, जब एक समूह के एक युवक की प्रतिद्वंद्वी गुट के एक सदस्य ने कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मृतक व्यक्ति के पक्ष के लोगों ने जवाबी कार्रवाई की और हमलावर के घर को आग लगा दी तथा उसके पिता, माता और भाई पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि तनाव बढ़ने पर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया। अधिकारी ने बताया, “पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।”
यह भी पढ़ें: आपको वोट दिया, अब शादी करवा दो...पेट्रोल पंप पर MLA से गुहार लगाने लगा युवक;VIDEO देखिए फिर क्या हुआ
Updated 13:35 IST, October 16th 2024