Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:54 IST, October 22nd 2024

BREAKING: वक्फ बिल पर JPC बैठक में जोरदार हंगामा, TMC-BJP नेता भिड़े, कल्याण बनर्जी घायल

वक्फ बिल पर JPC बैठक में भारी हंगामा देखने को मिला। इस दौरान TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल फोड़ दी और खुद घायल हो गए।

Reported by: Rupam Kumari
Kalyan Banerjee injured | Image: ANI/Republic

दिल्ली में मंगलवार, 22 अक्टूबर को वक्फ बिल की संयुक्त संसदीय मीटिंग में भारी हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया TMC सांसद आपा खो बैठे। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बैठक के दौरान कांच की बोतल तोड़कर खुद को ही घायल कर लिया। JPC बैठक के दौरान वक्फ भूमि पर चर्चा के दौरान कल्याण बनर्जी और अभिजीत बंदोपाध्याय के बीच गंभीर मौखिक विवाद हुआ। भारी हंगामे के बाद बैठक को बीच में रोक दी गई। 

वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार कर रही संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में मंगलवार को नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। भाजपा के सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के साथ तीखी बहस के दौरान TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने गुस्से में आकर पानी वाली शीशे की बोतल पटक कर तोड़ दी। 

कल्याण बनर्जी और BJP सांसद के बीच नोकझोंक

संसद में वक्फ जेपीसी की बैठक के दौरान हाथापाई हुई। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने वहां रखी कांच की पानी की बोतल उठाकर मेज पर दे मारी। इस दौरान वो खुद बुरी तरह घायल हो गए। 

बैठक के दौरान इस बात को लेकर हुई हाथापाई

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हाथापाई तब हुई जब ओडिशा पर प्रस्तुतिकरण चल रहा था। बैठक के दौरान कई सेवानिवृत्त न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता और बुद्धिजीवी मौजूद थे। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने अपनी बारी से पहले ही बोलना शुरू कर दिया क्योंकि वह एक मुद्दा उठाना चाहते थे। सूत्रों ने बताया कि बनर्जी जो पहले ही कई बार बोल चुके थे, प्रस्तुतिकरण के दौरान एक मुद्दा उठाना चाहते थे, जिस पर भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई।

AIMIM चीफ और संजय सिंह ने दिया सहारा

इस दौरान बनर्जी के अंगूठे और तर्जनी में चोट लग गई जिस वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार देना पड़ा। अधिकारियों ने टीएमसी सदस्य को सूप भी पेश किया। बाद में उन्हें AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह द्वारा बैठक कक्ष में वापस ले जाते देखा गया।

कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल मेज पर पटकी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई तो कल्याण बनर्जी ने उनके खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। फिर दोनों सांसदों ने एक-दूसरे के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करना शुरू किया। दोनों के बीच नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि बाद हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों के बीच हाथापाई को वहां मौजूग लोगों ने रोका। बहस के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल मेज पर पटक दी और चोटिल हो गए।

भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति मंगलवार को सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों के एक समूह के विचार सुन रही थी और उस समय विपक्षी सदस्यों ने सवाल किया कि इस विधेयक से इनका क्या लेनादेना है।
 

इसे भी पढ़ें: 'INDI गठबंधन एक बड़ी हार की ओर...',चिराग पासवान का बड़ा दावा

अपडेटेड 15:55 IST, October 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: