Download the all-new Republic app:
LIVE-BLOG

Published 08:07 IST, October 20th 2024

PM मोदी ने काशी को दी 6100 करोड़ की सौगात, शंकराचार्य से बिहार में नेत्र अस्पताल खोलने का किया आग्रह

India News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानि की आज वाराणसी पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर 6100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच भाजपा ने CEC दिल्ली बैठक में 110 नाम तय कर लिए हैं। इनमें से 50 से 60 नामों की पहली लिस्ट घोषित हो सकती है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


पीएम मोदी | Image: X
  • Listen to this article
23:08 IST, October 20th 2024

आतंकी हमले में 7 मजदूरों की मौत

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में हुए आतंकी हमले में अबतक 7 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं कई इसमें घायल भी हुए हैं। 

21:47 IST, October 20th 2024

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में दो प्रवासी मजदूरों की मौत

जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग के गगनगीर में आतंकी हमले में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। 

20:05 IST, October 20th 2024

दिल्ली में एक जूता फैक्ट्री में लगी आग

उप अग्निशमन अधिकारी एस.के. दुआ ने बताया, "शाम को 3 बजे दिल्ली अग्निशमन विभाग को सूचना मिली थी... लगभग 28 से 30 गाड़ियां मौके पर काम कर रही हैं... लगभग 5 घंटे से हम आग बुझाने का कार्य कर रहे हैं... कुछ ही देर में आग बुझाने का काम खत्म हो जाएगा... फैक्ट्री बंद थी और इसमें कोई उपस्थित नहीं था लेकिन जब आग पूरी तरह से बुझा ली जाएगी तो हम इसके अंदर जांच करेंगे।"

20:03 IST, October 20th 2024

भाजपा नेता सीमा महेश हिरय को नासिक पश्चिम विधानसभा सीट से मिली टिकट

नासिक पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर भाजपा नेता सीमा महेश हिरय ने कहा, "...मैं बहुत-बहुत आभारी हूं। मैं तो एक सामान्य कार्यकर्ता हूं लेकिन उन्होंने फिर भी मेरे ऊपर विश्वास जताया और मैं इस विश्वास को विफल नहीं होने दूंगी... मैं सभी नागरिकों का भी धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे प्रेम और सम्मान दिया..."

20:00 IST, October 20th 2024

शूटरों को हथियार उपलब्ध करवाने में मदद करने वाला शख्स गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बेलापुर से एक और आरोपी भगवंत सिंह को गिरफ्तार किया है। उसने शूटरों को रहने की जगह और हथियार उपलब्ध करवाने में मदद की थी। वह राजस्थान से हथियार लेकर मुंबई आया था। उसे 26 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया गया है।

18:11 IST, October 20th 2024

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जिंदा मोर्टार शेल बरामद

पुंछ जिले के मेंढर उपमंडल के गोहलाद इलाके से जिंदा मोर्टार शेल बरामद किया गया। सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर मोर्टार शेल को अपने कब्जे में ले लिया।

18:09 IST, October 20th 2024

काशी में कांग्रेस और सपा पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "काशी को तो जैसे उसके हाल पर छोड़ दिया गया था। इसलिए आज मैं हर काशीवासी के सामने एक सवाल उठा रहा हूं। आखिर वो कौन सी मानसिकता है जिसके चलते पहले काशी के विकास को वंचित रखा गया? 10 साल पहले की स्थिति को याद कीजिए। बनारस को विकास के लिए तरसाया जाता था। जिन्होंने उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक सरकारें चलाई, जो लोग दिल्ली में लंबे दशकों तक सरकारों में बैठे रहे, उन्होंने कभी बनारस की परवाह क्यों नहीं की? इसका जवाब है परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति। कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, ऐसे दलों के लिए बनारस का विकास न पहले प्राथमिकता में था और न ही भविष्य में कभी होगा। इन दलों ने विकास में भी भेदभाव किया। जबकि हमारी सरकार 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र पर चलती है। हम जो कहते हैं, डंके की चोट पर करके दिखाते हैं।"

18:02 IST, October 20th 2024

काशी में पीएम मोदी जनता के बीच पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वाराणसी का सांसद होने के नाते भी मैं जब यहां कि प्रगति देखता हूं तो संतोष होता है। काशी को शहरी विकास की मॉडर्न सिटी बनाने का सपना तो हम सबने साथ मिलकर देखा है। एक ऐसा शहर जहां विकास भी हो रहा है और विरासत भी संरक्षित हो रही है। आज काशी की पहचान बाबा विश्वनाथ के भव्य और दिव्य धाम से होती है, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से होती है... आज काशी में रोप-वे जैसी आधुनिक सुविधा बन रही है। ये चौड़े रास्ते, ये गलियां, ये गंगा जी के सुंदर घाट सबका मन मोह रहे हैं। हमारा निरंतर प्रयास है कि हमारी काशी, हमारा पूर्वांचल व्यापार-कारोबार का और बड़ा केंद्र बने इसलिए कुछ दिन पहले ही सरकार ने गंगा जी पर एक नए रेल-रोड़ ब्रिज के निर्माण को स्वीकृति दी है..."

16:29 IST, October 20th 2024

PM मोदी ने शंकराचार्य से बिहार में भी नेत्र अस्पताल खोलने का किया आग्रह

पीएम मोदी ने शंकराचार्य से बिहार में भी नेत्र अस्पताल खोलने का आग्रह करते हुए कहा कि बिहार के लोगों की सेवा करना, ये भी एक बड़ा सौभाग्य है। बड़े परिश्रमी और मेहनत करने वाले लोग हैं। उनके लिए कुछ करेंगे तो हमें भी जीवन में बड़ा संतोष मिलेगा।

15:33 IST, October 20th 2024

पीएम मोदी ने वाराणसी में नेत्र अस्पताल का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर 6100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

15:32 IST, October 20th 2024

आप अंक में फंसे हैं, हम जिताने में लगे हैं: RJD सांसद मनोज कुमार झा

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "आप अंक में फंसे हैं, हम जिताने में लगे हैं, अभी कुछ से फैसलों से फासला है वो भी निपट जाएगा।"

14:54 IST, October 20th 2024

गिरिराज सिंह ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान की पूजा-अर्चना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान मानसिद्धि नाथ शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

14:49 IST, October 20th 2024

अभी कुछ से फैसलों से फासला है- झारखंड चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर बोले मनोज झा

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "...आप अंक में  फंसे हैं, हम जिताने में लगे हैं, अभी कुछ से फैसलों से फासला है वो भी निपट जाएगा।"

14:35 IST, October 20th 2024

पीएम मोदी ने आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे और यहां आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया।

14:06 IST, October 20th 2024

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी थोड़ी देर में आई अस्पताल से रोड शो करेंगे। 

13:35 IST, October 20th 2024

रोहिणी ब्लास्ट: NIA की टीम जांच एजेंसियों की करेगी मदद

NDRF की टीम उस स्थान पर पहुंची जहां आज सुबह रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर विस्फोट की आवाज सुनी गई।

13:33 IST, October 20th 2024

इस बार भी भाजपा की सरकार नहीं आएगी- झारखंड चुनाव पर JMM सांसद

झारखंड विधानसभा चुनाव पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "... हमारी पार्टी से भी कई नेताओं को ले जाकर उन्हें टिकट दिया गया। वे(भाजपा) खुद को एक मज़बूत पार्टी कहती है लेकिन चुनाव के समय में उन्हें टिकट देने के लिए कोई नहीं मिलता... हमारी अच्छी तैयारी है और इस बार भी भाजपा की सरकार नहीं आएगी, यह तय है। लोगों ने मन बना लिया है..."


 

13:04 IST, October 20th 2024

भाजपा दिल्ली सरकार के काम को रोकने में लगी- CM आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "दिल्ली में कानून-व्यवस्था भाजपा की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है ... भाजपा अपना 99% समय चुनी हुई सरकार के काम रोकने में लगाती है। आज दिल्ली में वो हाल हो गया है जो एक समय में मुंबई में होता था...कल शाम को वेलकम इलाके में  60 राउंड गोलियां चली हैं... रोज-रोज गैंगस्टर द्वारा ज़बरन वसूली की खबरें आती हैं... आज एक स्कूल के बाहर ब्लास्ट हो गया। दिल्ली में ये क्या हो रहा है? भाजपा केवल दिल्ली सरकार के काम रोकने में लगी है और अपना एक भी काम नहीं कर रही है।"


 

12:26 IST, October 20th 2024

मुकेश अंबानी ने किए बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के दर्शन

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज श्री बद्रीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किए।

12:25 IST, October 20th 2024

रोहिणी में स्कूल के बाहर पहुंचे NSG कमांडो

आज सुबह रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर विस्फोट हुआ। NSG कमांडो घटना स्थल पर पहुंचे।

12:24 IST, October 20th 2024

बिहार में उपचुनाव होता है तो 'इंडी' जीतेगी- मीसा भारती

बिहार में उपचुनाव पर RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "बिहार में 4 सीटों पर उपचुनाव है और अगर यहां स्थानीय मुद्दों पर चुनाव होता है तो INDIA गठबंधन चारों सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित करेगा।"

11:30 IST, October 20th 2024

राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के लिए तैयारियां जारी

अयोध्या में राम की पैड़ी पर दीपोत्सव 2024 के लिए तैयारियां जारी हैं। साफ -सफाई की जा रही है।

11:29 IST, October 20th 2024

जहरीली शराब त्रासदी पर बोले लालू प्रसाद यादव

जहरीली शराब त्रासदी पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "लोग मर रहे हैं, सरकार नाम की चीज़(राज्य में) नहीं है... यह बेहद दुखद है..." उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव पर कहा, "हो रहे हैं(चुनाव), हम लड़ रहे हैं।"

11:29 IST, October 20th 2024

वेलकम में कल हुई थी फायरिंग, कई कारतूस बरामद

दिल्ली: वीडियो उत्तर-पूर्वी जिले के वेलकम थाना क्षेत्र से है, जहां से कल Z 2 और राजा मार्केट वेलकम में झगड़े और फायरिंग की सूचना मिली थी। इसी गली में कल रात खाली कारतूस मिले थे। फायरिंग में 22 साल की एक लड़की घायल हो गई है, जिसे GTB अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जींस के थोक विक्रेताओं के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था।


 

10:39 IST, October 20th 2024

स्कूल के बाहर धमाके के बाद पुलिस और FSL की टीम मौजूद

रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर सुबह-सुबह धमाका हुआ। पुलिस और FSL की टीम मौके पर मौजूद है।

10:38 IST, October 20th 2024

'हरियाणा और यूपी फैक्ट्री वेस्ट...', जहरीली झाग की परत पर बोलीं सीएम आतिशी

यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "हरियाणा और उत्तर प्रदेश बिना किए फैक्ट्री वेस्ट यमुना में डालता है... आज से दिल्ली जल बोर्ड वहां एक ड्राइव चला रही है। उसके तहत वहां पर फोम को कम किया जाएगा। वो चाहे काम खराब करने की कोशिश करें लेकिन दिल्ली सरकार हमेशा लोगों के लिए समाधान निकालती है।"


 

10:38 IST, October 20th 2024

'जिन्हें मुसलमानों की डोली उठवानी है, मंदिरों को...', गिरिराज सिंह

हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "जेल कुछ नहीं है। मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक यह लड़ाई लड़ता रहूंगा। जो लोग मंदिर तोड़ना चाहते हैं, लव जिहाद, थूक जिहाद, शिक्षा जिहाद और जमीन जिहाद करना चाहते हैं, उन्हें करने दीजिए। जेडीयू, आरजेडी, कम्युनिस्ट, कांग्रेस और बीजेपी के हिंदू हमारे साथ हैं। यह यात्रा राजनीतिक नेताओं या पार्टियों की नहीं है..."

10:37 IST, October 20th 2024

JDU नेता खालिद अनवर ने गिरिराज की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर JDU नेता खालिद अनवर ने कहा, "मैं BJP का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने गिरिराज सिंह की कट्टरपंथी विचारधारा से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि बिहार भाईचारे की जगह है। गिरिराज सिंह जैसे लोगों की विचारधारा से बिहार नहीं चल सकता... अगर आपको लगता है कि आप अपनी यात्राओं से बिहार को तोड़ सकते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि यह नीतीश कुमार की सरकार है जो किसी को नहीं छोड़ेगी। अगर गिरिराज सिंह समाज को तोड़ने वाला कुछ भी करते हैं तो हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी... BJP नेतृत्व उनके खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है और मुझे लगता है कि उन पर सूक्ष्म स्तर पर नजर रखी जा रही है। BJP जल्द ही उन्हें पार्टी से अलग कर देगी..." 

09:55 IST, October 20th 2024

गन्ने के पत्तों और पराली से तैयार किया जा रहा बायोमास ब्रिकेट

उत्तर प्रदेश के हापुड़ की एक फैक्ट्री में गन्ने के पत्तों और पराली से बायोमास ब्रिकेट तैयार किया जा रहा है।

09:54 IST, October 20th 2024

रोहिणी में CRPF स्कूल के बाहर धमाके की खबर

दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर धमाके की खबर मिली है। सुबह करीब 7:50 बजे दमकल विभाग को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद 2 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। हालांकि, अभी तक आग लगने या दीवार को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली है। टीम लगातार इलाके में तलाशी अभियान चला रही है: दमकल विभाग

09:53 IST, October 20th 2024

मुख्यमंत्री आतिशी ने आनंद विहार का किया दौरा

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आनंद विहार का दौरा किया। आनंद विहार इलाके में AQI 445 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है।

 

08:45 IST, October 20th 2024

लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल पर भड़के पप्पू यादव

पप्पू यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इस दौरान वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल पर भड़क गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि इससे जुड़ा सवाल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा- 'इन सब बातों के लिए मैंने पहले ही मना कर दिया था कि नहीं पूछा जाएगा। ज्यादा तेज मत बनिए। आते ही कह दिया था कि इस पर सवाल नहीं होगा।'


 

08:43 IST, October 20th 2024

अक्षरधाम में AQI 353 तक पहुंचा

अक्षरधाम और आसपास के इलाकों में धुंध की एक परत छा गई है, इलाके का AQI 353 तक पहुंच गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है।


 

08:43 IST, October 20th 2024

जम्मू-कश्मीर दुनिया के लिए स्वर्ग- सुनील शेट्टी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अभिनेता सुनील शेट्टी ने श्रीनगर के पोलो स्टेडियम से कश्मीर की पहली अंतर्राष्ट्रीय मैराथन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा, "लोग कश्मीर आना चाहते हैं और इस तरह का आयोजन पूरी दुनिया को संदेश देता है कि दुनिया भर से लोग इसमें भाग लेने के लिए यहां आ रहे हैं और यह बड़ी बात है... यह (जम्मू-कश्मीर) दुनिया के लिए स्वर्ग है..."

08:06 IST, October 20th 2024

आज बीजेपी जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच भाजपा ने CEC दिल्ली बैठक में 110 नाम तय कर लिए हैं। इनमें से 50 से 60 नामों की पहली लिस्ट घोषित हो सकती है।

08:05 IST, October 20th 2024

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर हलचल तेज

20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस बीच खबरें हैं कि आज महायुति की बैठक हो सकती है जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद रहेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

08:05 IST, October 20th 2024

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानि की आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह देशभर में 6,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई हवाई अड्डा परियोजनाओं समेत अनेक विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी करीब एक बजे वाराणसी पहुंचेंगे और लगभग छह बजे काशी से रवाना हो जाएंगे।

Updated 23:51 IST, October 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.