Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:34 IST, August 29th 2024

UP News: हर विभाग अपनी कार्य प्रणाली में करे नवाचार का इस्तेमाल : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

CM योगी ने कानपुर में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

सीएम योगी आदित्यनाथ | Image: PTI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कानपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया।

कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में पुलिस विभाग भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्रवाई करें और भष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाए।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने नागरिकों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर तत्काल समाधान कराने एवं शासन स्तर पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के माध्यम से निवारण के निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी विभाग अपनी कार्य प्रणाली में नवाचार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हर महकमा जन सुनवाई करे और प्रतिमाह जिले, ब्लॉक व तहसील स्तर पर कोर ग्रुप की बैठक करायी जाए।

मुख्यमंत्री ने गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में सिटी फॉरेस्ट विकसित करने के निर्देश दिए और कहा कि नगर को आधारभूत सुविधाओं से लैस करने में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कानूनियों को बनने से रोका जाए ताकि भू माफिया पर जल्दी शिकंजा कसा जा सके।

योगी ने ग्रीनपार्क स्टेडियम के आस-पास से अवैध कब्जे जल्द से जल्द हटाने के आदेश देते हुए कहा कि अगले महीने इस स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच में किसी तरह की समस्या न पैदा हो। उन्होंने निर्देश दिया कि इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में स्मार्ट सिटी मिशन व खेल विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य शीघ्र कराया जाए।

 

अपडेटेड 23:34 IST, August 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: