Download the all-new Republic app:

Published 17:45 IST, September 20th 2024

Gurugram Accident: लाइसेंस नहीं, फिर थाने से कैसे छूट गया अक्षत की मौत का जिम्मेदार कुलदीप ठाकुर?

गुरुग्राम में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 साल के बाइक सवार अक्षत गर्ग की जान चली गई, क्योंकि रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार महिंद्रा SUV से वो टकरा गया था।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
×

Share


मृतक अक्षत | Image: Instagram

Gurgaon Sports Bike Accident: गुरुग्राम में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 साल के बाइक सवार अक्षत गर्ग की जान चली गई, क्योंकि रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार महिंद्रा SUV से वो टकरा गया था। इस मामले में आरोपी SUV चालक कुलदीप ठाकुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन जल्द ही उसे जमानत मिल गई। गुरुग्राम रोड रेज कांड पर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कई सवाल उठ रहे हैं, खासकर जब यह सामने आया कि कुलदीप ठाकुर के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था।

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक 25 साल के कुलदीप ठाकुर एक निजी कंपनी में काम करता है और गुरुग्राम में किराए पर रहता है। कुलदीप की SUV उसके पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस के रिकॉर्ड में यह भी सामने आया है कि कुलदीप मूल रूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला है और चुनाव के दौरान एक नेता का सोशल मीडिया संभाल चुका है। उसकी कार पर बीजेपी नेता का स्टीकर भी लगा हुआ पाया गया है।

पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप

घटना के बाद जब कुलदीप को गिरफ्तार किया गया, तब तक उसने अपना ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस के सामने पेश नहीं किया था। एसीपी विकास कौशिक के अनुसार, आरोपी के पास लाइसेंस होने का कोई प्रमाण नहीं है और पुलिस अब नई धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है। एसीपी कौशिक ने बताया कि, 'अगर जरूरत पड़ी तो आरोपी को दोबारा गिरफ्तार किया जा सकता है और कड़ी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।'

रॉन्ग साइड ड्राइविंग में फंसा कुलदीप

यह हादसा 15 सितंबर को हुआ था, जब अक्षत गर्ग अपनी तेज रफ्तार बाइक चला रहा था और रॉन्ग साइड से आ रही कुलदीप की SUV से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अक्षत बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरा और उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं, घटना के वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

PC : Screengrab

पहले भी कट चुके हैं चालान

खबरों के मुताबिक, कुलदीप ठाकुर के पहले भी कई चालान कट चुके हैं, जिनमें रॉन्ग साइड ड्राइविंग और गलत पार्किंग शामिल हैं। हाल ही में 24 अगस्त को हरियाणा में कुलदीप का एक चालान काटा गया था। साथ ही अब यह सवाल उठ रहा है कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस और कई बार नियम तोड़ने के बावजूद, कैसे कुलदीप ठाकुर को जमानत मिल गई और पुलिस ने इस मामले में गंभीरता क्यों नहीं दिखाई। पुलिस की इस लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  योगी-अखिलेश की लड़ाई में मौर्य की एंट्री, बोले- सपा मुखिया मर्यादा भूले

यह भी पढ़ें:  Ruksana Bano Death Mystery: 27 साल की मशहूर सिंगर की मौत बनी पहेली

Updated 17:45 IST, September 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.