Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:59 IST, October 7th 2024

झारखंड चुनाव राजग के साथ लड़ेंगे चिराग पासवान? अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले- जल्द फैसला होगा...

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है और इस बारे में जल्द निर्णय लिया जा

चिराग पासवान | Image: pti

Chirag Paswan : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है और इस बारे में जल्द निर्णय लिया जाएगा कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ।

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जहां झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बैठक बहुत सकारात्मक रही।

अमित शाह से मुलाकात पर क्या बोले चिराग?

पासवान ने यहां फिक्की के एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कल गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हमने देश में मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। झारखंड को लेकर भी चर्चा हुई।’’

झारखंड में राजग के साथ मिलकर चुनाव…

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने हाल में हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में भाग नहीं लिया, लेकिन भाजपा का समर्थन किया। पासवान ने कहा, ‘‘झारखंड में भी मेरी सोच यही है कि हम लोग राजग के साथ मिलकर चुनाव लड़ें।’’ उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय 2-4 दिन में लिया जाएगा।

इस साल के अंत में होने हैं झारखंड विधानसभा चुनाव 

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इस साल के अंत में होने हैं और जल्द ही तारीखों की घोषणा की जा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश इकाई चुनाव लड़ना चाहती है। देखते हैं, हम गठबंधन के तहत लड़ते हैं या अकेले, स्थिति कैसी बनती है। केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मेरी बहुत सकारात्मक बैठक हुई। अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी।’’

जब पासवान से पूछा गया कि उनकी पार्टी ने कितनी सीट मांगी हैं तो उन्होंने कहा कि वह गठबंधन के सिद्धांतों के अनुरूप यह बात सार्वजनिक नहीं करेंगे। हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए ‘एग्जिट पोल’ के परिणामों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने विश्वास जताया कि राजग सरकार बनाएगा। अपने दिवंगत पिता राम विलास पासवान को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने की मांगों पर चिराग पासवान ने कहा कि एक बेटे के रूप में उनकी हमेशा यह इच्छा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘कोई चीज अगर मांग के मिली तो क्या मिली।’’

यह भी पढ़ें: Delhi UPSC Aspirants Death: CBI ने HC में दाखिल की रिपोर्ट, 3 हफ्ते में जमा करना होगा स्टेटस रिपोर्ट
 

अपडेटेड 21:59 IST, October 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: