Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:15 IST, November 2nd 2024

'क्या उन्हें डायबिटीज है...', बिहार चीनी मिलों को लेकर PM मोदी पर मीसा भारती का विवादित बयान

पाटलीपुत्र से सासंद मीसा ने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री लगातार तीसरे कार्यकाल का आनंद ले रहे हैं और उन्होंने पहले किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किए।'

'क्या उन्हें डायबिटीज है...', बिहार चीनी मिलों को लेकर PM मोदी पर मीसा भारती का विवादित बयान | Image: Grab

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सांसद मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि उन्होंने बिहार की मिलों में उत्पादित चीनी से बनी चाय का लुत्फ उठाने का अपना वादा अभी तक पूरा नहीं किया है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा ने दावा किया कि बिहार की बंद पड़ी चीनी मिलों को 'अभी तक फिर से शुरू नहीं किया जा सका है।' उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री ने 'मधुमेह' (डायबिटीज) के चलते अपना वादा अधूरा छोड़ दिया है।

पाटलीपुत्र से सासंद मीसा ने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री लगातार तीसरे कार्यकाल का आनंद ले रहे हैं और उन्होंने सत्ता में आने से पहले किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है।' उन्होंने कहा, 'बिहार से ताल्लुक रखने के कारण मुझे याद है कि उन्होंने कितनी चतुराई के साथ राज्य के लोगों से कहा था कि बिहार की चीनी मिलों को फिर से शुरू किया जाएगा और वह खुद यहां उत्पादित चीनी से बनी मीठी चाय का लुत्फ उठाएंगे। उन्होंने अपना वादा पूरा क्यों नहीं किया? क्या उन्हें मधुमेह है?'


'एक देश एक चुनाव' नीति मोदी सरकार का शिगूफाः मीसा

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मीसा ने 'एक देश एक चुनाव' नीति को मोदी सरकार का शिगूफा करार दिया। उन्होंने कहा, 'वे चार राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ नहीं करा पा रहे हैं। पूरे देश की तो बात ही क्या करें।'  मीसा ने सभी राज्यों के 'विधानसभा चुनावों और उपचुनावों' में इंडिया (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस) की जीत का भरोसा जताया। हालांकि, उन्होंने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद अरविंद सावंत के आपत्तिजनक बयान पर ऐतराज जाहिर किया।


गिरिराज सिंह की टिप्पणियों से नाराज मीसा

मीसा ने कहा, 'राजनीतिक मतभेद एक तरफ हैं। किसी भी महिला के बारे में कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए, भले ही वह विरोधी खेमे की ही क्यों न हो।' राजद सांसद ने हाल ही में आयोजित हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा की गई भड़काऊ टिप्पणियों पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, यह भयावह है कि एक केंद्रीय मंत्री लोगों से किसी पर सौ वार करने और फिर बच निकलने के लिए कह सकता है।

यह भी पढ़ेंः बिहार में जात और भात के नाम पर वोट नहीं दें लोग: प्रशांत किशोर

अपडेटेड 23:15 IST, November 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: