Download the all-new Republic app:

Published 18:59 IST, December 12th 2024

BIG BREAKING: JNU में 'The Sabarmati Report' फिल्म पर बवाल, ABVP की स्क्रीनिंग में फाड़े पोस्टर

विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर जेएनयू में बवाल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पोस्टर फाड़े गए।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


Chaos in JNU over The Sabarmati Report Screening: विक्रांत मैसी (Vikrant Messy) स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)  में बवाल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव हुआ जिसमें कुछ छात्र घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, JNU में ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) की ओर से 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान आरोप है कि लेफ्ट के छात्रों ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने फिल्म के विरोध में पोस्टर फाड़े और पथराव किया।

JNU में फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान पथराव

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र कैंपस में 'द साबरमती रिपोर्ट' देख रहे हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त आस-पास पत्थर पड़े नजर आ रहे हैं। Abvp का आरोप है कि लेफ्ट छात्रों की ओर से हमेशा ABVP के कार्यक्रम में बाधा डाली जाती है और आज भी डाली गई है। स्क्रीनिंग के विरोध में पत्थरबाजी हुई है। 

छात्रों को मामूली चोटें आईं- एवीबीपी विंग के अध्यक्ष 

जेएनयू के एवीबीपी विंग के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा, 'कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं। कुछ देर के लिए स्क्रीनिंग रोक दी गई थी, लेकिन कुछ देर बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया।'

दुबे ने आगे बताया कि गुरुवार शाम को सैकड़ों छात्र फिल्म देख रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। फिलहाल इस मामले पर यूनिवर्सिटी प्रशासन या छात्र संघ की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

पीएम मोदी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ

इससे पहले (17 नवंबर) पीएम मोदी ने भी 'द साबरमती रिपोर्ट' का सपोर्ट किया था। पीएम मोदी ने विक्रांत मैसी की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है कि अब सच्चाई सबके सामने आ रही है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।”

गोधरा कांड पर आधारित 'द साबरमती रिपोर्ट'

बता दें कि धीरज सरना द्वारा निर्देशित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी 27 फरवरी, 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। जिसमें साबरमती के एक कोच को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया था, जिसकी वजह से 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी। फिल्म में दिखाया गया है कि उस वक्त मीडिया ने किस तरह के कदम उठाए थे और किस तरह से पूरी घटना को दिखाया गया था। खैर, विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' विवादों में हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक दो गुटों में बंट गए हैं।

पत्रकार की भूमिका में हैं विक्रांत मैसी

फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा पत्रकार की भूमिका में हैं। जहां रिद्धि ने एक अंग्रेजी तो विक्रांत और राशी ने हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, 'द साबरमती रिपोर्ट' शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: The Sabarmati Report फिल्म को लेकर बड़ी खबर, इस राज्य में हुई टैक्स फ्री; CM ने किया ऐलान

Updated 20:43 IST, December 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.