Download the all-new Republic app:

Published 15:54 IST, September 19th 2024

बंगाल के राज्यपाल ने ‘एक देश, एक चुनाव’ प्रस्ताव का स्वागत किया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए उच्चस्तरीय समिति की सिफारिश को स्वीकार करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत किया।

Follow: Google News Icon
×

Share


Bengal Governor CV Ananda Bose | Image: PTI

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए उच्चस्तरीय समिति की सिफारिश को स्वीकार करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का बृहस्पतिवार को स्वागत किया और कहा कि इससे देश के लिए एक नया क्षितिज खुलेगा।

बोस ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘दुनिया में भारत एक ऐसा देश है जिसके संविधान में दो नाम हैं- इंडिया और भारत। अब ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक के जरिए ‘इंडिया’ भारत के करीब आ रहा है। मेरा भारत महान, ऊंचा रहे तिरंगा झंडा।’’

राज्यपाल ने कहा कि परिवर्तनकारी भारत में ‘‘पुरानी व्यवस्था बदल रही है, नयी व्यवस्था को जगह मिल रही है। प्रगतिशील भारत को प्रगतिशील कानून की जरूरत है।’’ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश के अनुरूप ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

समिति ने पहले कदम के रूप में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने और उसके बाद 100 दिन के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कराने की सिफारिश की थी। समिति ने अपने द्वारा की गईं सिफारिशों के कार्यान्वयन को देखने के लिए एक ‘कार्यान्वयन समूह’ स्थापित करने का भी प्रस्ताव दिया था। इसने राज्य चुनाव अधिकारियों के परामर्श से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा साझा मतदाता सूची और मतदाता पहचान पत्र तैयार किए जाने की भी सिफारिश की थी।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार, बोले- PM मोदी

Updated 15:54 IST, September 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.