Download the all-new Republic app:

Published 20:16 IST, October 20th 2024

Raveena Tandon ने संस्कृत में दी Karwa Chauth की शुभकामनाएं, फैंस का दिल जीत रहा ये अंदाज

अभिनेत्री रवीना टंडन खास अंदाज में करवा चौथ मना रही हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत तस्वीरें साझा कर प्रशंसकों और अपने पति को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं।

Follow: Google News Icon
×

Share


रवीना टंडन खास करवा चौथ पोस्ट | Image: Instagram

Raveena Tandon: अभिनेत्री रवीना टंडन खास अंदाज में करवा चौथ मना रही हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत तस्वीरें साझा कर प्रशंसकों और अपने पति को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। रविवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय पोशाक में कई तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में अभिनेत्री बेज रंग के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने लाल दुपट्टे के साथ पेयर किया है। उन्होंने अपने बालों को बड़े करीने से बन में बांधा और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया है।

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा मेरे पति आपको करवा चौथ की शुभकामनाएं! आप लंबी उम्र पाएं और हमेशा भाग्यशाली रहें। अपने दोस्तों के साथ प्यार और अपने परिवारों का जश्न मनाने का एक प्यारा दिन। इसके साथ उन्होंने हैशटैग के साथ कैप्शन में लिखा करवाचौथ। मैं न केवल भगवान के लिए, बल्कि उन जीवित आत्माओं के लिए भी व्रत रखती हूं और प्रार्थना करती हूं कि आप जो मेरे जीवन को प्यार और हंसी से पूरा कर दें। परिवार के स्वास्थ्य और उन्हें हमेशा खुशियां मिले। आप सभी का करवाचौथ बहुत बढ़िया रहा होगा और आने वाला साल भी बेहतर रहा होगा।

रवीना ने 22 फरवरी, 2004 को पंजाबी खत्री और सिंधी परंपराओं के अनुसार राजस्थान के उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में फिल्म निर्माता अनिल थडानी से शादी की थी। अभिनेत्री ने मार्च 2005 में अपनी बेटी राशा को जन्म दिया। जुलाई 2008 में बेटे रणबीर वर्धन को जन्म दिया।

रवीना ने 'पत्थर के फूल' (1991) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जो एक हिट थी। 1994 में अभिनेत्री ने दस फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें से अधिकांश बॉक्स-ऑफिस पर सफल रहीं। इनमें से चार फ़िल्में साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में शामिल थीं, जिनमें ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘आतिश’ और ‘लाडला’ शामिल हैं। अभिनेत्री को 2023 में भारत सरकार द्वारा भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। 

यह भी पढ़ें… दूरी बनाकर रखता है पति या लवर? Karwa Chauth की रात करें ये खास उपाय, रिश्तों में घुलने लगेगी मिठास

Updated 20:16 IST, October 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.