Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:59 IST, September 30th 2024

सिनेमा में योगदान के लिए मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, सरकार का ऐलान

Mithun Chakraborty: बॉलीवुड के लीजेंड्री सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Reported by: Sakshi Bansal
मिथुन चक्रवर्ती | Image: Image: File Photo

Mithun Chakraborty: बॉलीवुड के लीजेंड्री सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा कि “यह ऐलान करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है कि दादा साहेब फाल्के चयन जूरी ने भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए महान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को अवॉर्ड देने का फैसला किया है। इस अवॉर्ड को 8 अक्टूबर को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में पेश किया जाएगा”।

मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा इस साल का दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

मिथुन चक्रवर्ती के बेमिसाल करियर पर एक नजर

74 वर्षीय बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मृणाल सेन की आर्ट हाउस ड्रामा ‘मृगया’ (1976) से की थी जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। यह फिल्म भारत और विदेशों में, खासतौर पर तत्कालीन सोवियत संघ में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल रही।

फिर 1982 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘डिस्को डांसर’ ने उनकी पहचान ही बदल दी। अब बंगाली एक्टर को फैंस प्यार से डिस्को डांसर बुलाने लगे थे। फिल्म ने पूरे एशिया, (तत्कालीन) सोवियत संघ, पूर्वी यूरोप, मिडल-ईस्ट, तुर्की और अफ्रीका में शानदार कमाई की। इसके अलावा, मिथुन दा ने इतने दशकों में दर्शकों को ‘अग्निपथ’, ‘मुझे इंसाफ चाहिए’, ‘हम से है जमाना’, ‘पसंद अपनी अपनी’, ‘घर एक मंदिर’ और ‘कसम पैदा करने वाले की’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। उन्हें आखिरी बार 2022 की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में देखा गया था जिसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था। उन्हें बंगाली फिल्म ‘काबुलीवाला’ में भी देखा गया था।

ये भी पढ़ेंः अक्षय और टीम के साथ.... तो क्या वाकई बन रही Hera Pheri 3? प्रियदर्शन के बयान ने बढ़ाई फैंस की बेताबी

अपडेटेड 11:12 IST, September 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: