Download the all-new Republic app:

Published 23:35 IST, October 21st 2024

करवा चौथ पर Vikrant Massey ने पत्नी संग की ऐसी हरकत कि अब हर तरफ हो रही है तारीफ

अभिनेता विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ की कई सारे तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी शीतल का व्रत तुड़वाते नजर आए। उन्होंने रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए अपनी पत्नी के पांव भी छूए।

Follow: Google News Icon
×

Share


विक्रांत मेस्सी | Image: IANS

Vikrant Massey: अभिनेता विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ की कई सारे तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी शीतल का व्रत तुड़वाते नजर आए। उन्होंने रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए अपनी पत्नी के पांव भी छूए। '12वीं फेल' स्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिससे प्रशंसकों को उनके करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिली। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, "घर"।

पहली तस्वीर में शीतल छलनी से विक्रांत को देखती दिखाई दे रही हैं, जबकि दूसरी में वह अभिनेता के पैर छूती हुई दिखाई दे रही हैं। अगली तस्वीर में विक्रांत अपनी पत्नी के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं। आखिरी प्यारी तस्वीर में मैसी शीतल को पानी पिलाकर उनका व्रत तुड़वाते नजर आ रहे हैं। रविवार को शीतल ने अपने आठ महीने के बेटे वरदान के साथ अपने जश्न की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं।

शीतल गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। उन्होंने गुलाबी और गोल्‍डन रंग की चूड़ियों के साथ अपने लुक को और निखारा। वहीं विक्रांत अपने सफेद कुर्ता-पायजामा में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

फरवरी में विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर एक हत्या के मामले के संबंध में 2018 में किए गए अपने ट्वीट के लिए माफी मांगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इरादा कभी भी हिंदू समुदाय को ठेस पहुंचाने का नहीं था। हाल के वर्षों में उन्होंने सक्रिय रूप से विभिन्न हिंदू त्योहार मनाए हैं। उन्होंने अपने बेटे वरदान के नामकरण समारोह के दौरान भी हिंदू परंपराओं का पालन किया। मुंबई में उनके घर पर परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में एक समारोह आयोजित किया गया था।

तस्वीरें शेयर करते हुए जोड़े ने लिखा, “यह किसी आशीर्वाद से कम नहीं है.. हमने उसका नाम वरदान रखा है।” वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्रांत हाल ही में क्राइम थ्रिलर फिल्म 'सेक्टर 36' में दिखाई दिए थे। इस मनोरंजक कहानी में, उन्होंने प्रेम सिंह का किरदार निभाया था। वह जल्द ही आगामी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में दिखाई देंगे, जो 15 नवंबर को रिलीज होगी। विक्रांत धीरज सरना के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में राशि खन्ना के साथ स्थानीय पत्रकार समर कुमार की भूमिका निभाते नजर आएंगे। 

यह भी पढ़ें… अपना 'आधार कार्ड' क्यों दिखाना नहीं चाहती श्रद्धा कपूर?

Updated 07:07 IST, October 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.