Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:04 IST, December 8th 2024

सास शर्मिला टैगोर को करीना कपूर ने 80वें जन्मदिन पर कुछ इस अंदाज में दी बधाई, हो रहा वायरल

हिंदी सिनेमा की बड़ी अदाकारा शर्मिला टैगोर रविवार को अपना 80वां जन्मदिन मना रहीं। शर्मिला को उनकी बहू और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने 'कूल' अंदाज में बधाई दी।

कितने साल की हुईं शर्मिला टैगोर? | Image: instagram

Sharmila Tagore Birthday: हिंदी सिनेमा की बड़ी अदाकारा शर्मिला टैगोर रविवार को अपना 80वां जन्मदिन मना रहीं। दिग्गज अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर फिल्म जगत के तमाम सितारों के साथ प्रशंसकों ने भी बधाई दी। शर्मिला को उनकी बहू और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने 'कूल' अंदाज में बधाई दी। सास-बहू और पोते के अनूठे पलों को दिखाती तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर करीना ने यूजर्स से एक सवाल पूछा है। लिखा है, “बताएं अब तक का सबसे कूल गैंगस्टा (गैंग का सबसे कूल सदस्य) कौन है? क्या मुझे बताने की जरूरत है? मेरी सास को जन्मदिन की शुभकामनाएं। “

करीना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की। जिसमें से एक में अभिनेत्री सास के साथ मुस्कुराती दिख रही हैं। रैंडम क्लिक है जिसमें दोनों साथ में बैठी हैं। शर्मिला ने बालों में हेयर रोलर लगा रखा है। दूसरी शर्मिला की सोलो क्लिक है। उन्होंने पिंक गाउन पहना है। तीसरी तस्वीर में शर्मिला पोते जेह के साथ कैद हुई हैं। करीना की पोस्ट पर ननद सबा पटौदी ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, “आपको जन्मदिन की बधाई मां।“

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने 1964 में 'कश्मीर की कली' फिल्म से डेब्यू किया था। शक्ति सामंत द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म में शर्मिला के साथ मुख्य भूमिका में शम्मी कपूर, प्राण, मदन पुरी जैसे सितारे थे।

'कश्मीर की कली' के बाद अभिनेत्री 'गुलमोहर', 'एकलव्य', 'रानी सुहासिनी', 'फूल एन फाइनल', 'शुभ मुहूर्त', 'धड़कन', 'मन आशिक आवारा', 'हम तो चले परदेस', 'न्यू देहली टाइम्स' , 'एक से बढ़कर एक', 'अमानुष', 'अनाड़ी', 'गृह प्रवेश', 'त्याग', 'एक महल हो सपनों का', 'चुपके चुपके', 'पाप और पुण्य','अमर प्रेम', 'छोटी बहू', 'सुहाना सफर', 'आराधना', 'सत्यकाम', 'अनुपमा' जैसी सफल फिल्मों में काम किया। शर्मिला उस दौर की बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं। 'एन इवनिंग इन पेरिस' फिल्म में स्विमसूट में दिखी थीं। इतना ही नहीं फिल्मफेयर मैगजीन के अगस्त 1966 अंक के लिए उन्होंने टू पीस बिकिनी पहनी थी। जिसे लेकर संसद तक में हंगामा मच गया था। 

यह भी पढ़ें… धर्मेंद्र ने बॉबी-सनी के साथ मनाया जन्मदिन, हेमा ने कहा, 'सपनों का...'

अपडेटेड 21:04 IST, December 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: