Download the all-new Republic app:

Published 23:28 IST, October 8th 2024

पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर लेकिन बन गई एक्ट्रेस, इंस्टाग्राम पोस्ट में मानुषी छिल्लर का खुलासा

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर ने अपने पिता डॉक्टर मित्रा बसु छिल्लर को लेकर कहा कि उन्‍होंने ही मुझे छोटी उम्र में चिकित्सक बनने के लिए प्रेरित किया।

Follow: Google News Icon
×

Share


Manushi Chhillar | Image: IANS

Manushi Chhillar: बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर ने अपने पिता डॉक्टर मित्रा बसु छिल्लर को लेकर कहा कि उन्‍होंने ही मुझे छोटी उम्र में चिकित्सक बनने के लिए प्रेरित किया। मानुषी ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की एक पोस्ट को फिर से शेयर किया है, जिसमें उनके पिता अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु से उनके पॉडकास्ट में बातचीत कर रहे हैं।

चैट की एक झलक शेयर करते हुए मानुषी ने अपने पिता के लिए एक नोट लिखा, इसमें लिखा था, ''डॉक्टर मित्रा बसु छिल्लर हमेशा मेरे लिए एक डॉक्टर से कहीं बढ़कर रहे हैं। अपने पिता को दिन-रात दूसरों को स्वस्थ जीवन देने के लिए दिल से काम करते हुए देखना मुझे दिखाता है कि जुनून वास्तव में कैसा होता है।” उन्होंने कहा, “यह उनका समर्पण ही है जिसने मुझे छोटी उम्र में एक चिकित्सक बनने का सपना देखने के लिए प्रेरित किया। उनके यह प्रयास मुझे हमेशा याद दिलाते हैं कि जब आप अपने उद्देश्य का पालन कर रहे हों, तो उम्र की कोई सीमा नहीं होती है।”

रोहतक से आने वाली मानुषी डॉक्टरों से भरे परिवार से आती हैं। उनके पिता मित्रा बसु छिल्लर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में चिकित्सक और वैज्ञानिक हैं। वहीं उनकी मां नीलम छिल्लर नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज में न्यूरो केमिस्ट्री की विभागाध्यक्ष हैं।

मानुषी ने फेमिना मिस इंडिया 2017 प्रतियोगिता में अपने राज्य हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया और फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 का खिताब जीता और फिर 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाली भारत की छठी प्रतियोगी बनीं।

2022 में 27 वर्षीय अभिनेत्री ने अक्षय कुमार अभिनीत ऐतिहासिक ड्रामा “सम्राट पृथ्वीराज” से अपने अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद उन्हें विक्की कौशल की “द ग्रेट इंडियन फैमिली” और अक्षय, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमार और अलाया एफ के साथ साइंस फिक्शन एक्शन “बड़े मियां छोटे मियां” में देखा गया। मानुषी अगली बार जॉन अब्राहम अभिनीत एक्शन थ्रिलर “तेहरान” में दिखाई देंगी। अरुण गोपालन द्वारा निर्देशित यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें… डॉग जॉय पर प्‍यार बरसाते नजर आए वरुण धवन, शेयर की ये बात

Updated 23:28 IST, October 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.