Download the all-new Republic app:

Published 18:04 IST, October 16th 2024

Haryana: हरियाणा में सब OK... शाह की मौजूदगी में खुद विज ने रखा नाम का प्रस्ताव, सैनी को सौंपी कमान

Haryana: हरियाणा में सबकुछ ठीक नजर आ रहा है। दरअसल खुद अनिल विज ने अमित शाह के सामने हरियाणा की कमान नायब सिंह सैनी के हाथ में देने का प्रस्ताव सौंपा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 परिणाम | Image: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 परिणाम

Haryana: अनिल विज मुख्यमंत्री की कुर्सी मांगते रहे, लेकिन ताज नायब सिंह सैनी के सिर सजेगा। हरियाणा विधानसभा चुनावों में जीत से पहले और बाद में बार बार अनिल विज ने सीएम पद के लिए दावेदारी ठोकी। यहां तक कि हरियाणा में बगावत की चर्चाएं होने लगी थीं। ऐसे में बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह खुद हरियाणा के पर्यवेक्षक बनकर आए और उसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का चयन सभी की सहमति से हो गया, जो बताता है कि अब हरियाणा में सब कुछ ठीक है। इसमें दिलचस्प ये है कि नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में खुद अनिल विज ने ही रखा।

विधायक दल की बैठक में खड़े होकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव अनिल विज और कृष्ण कुमार बेदी ने रखा है। इस नाम पर सभी ने सहमति जताई है। उसके बाद अमित शाह ने ऐलान किया कि मैं कि नायब सिंह सैनी को विधायक दल के नेता के रूप में घोषित करता हूं। अमित शाह के ऐलान से मीटिंग रूम तालियों से गूंज उठा। मनोहर लाल खट्टर उठकर आए और नायब सिंह सैनी को गुलदस्ता देते हुए बधाई भी दी।

चुनाव के दौरान खटपट की आई थी खबर

हरियाणा चुनाव से पहले नायब सिंह सैनी और अनिल विज के बीच खटपट की खबर सामने आ रही थी। खबरें आई थी कि अनिल विज ने सीएम पद के लिए खुद की दावेदारी पेश कर दी थी। हालांकि, इसे लेकर भी उन्होंने बात साफ कर दी है। अनिल विज ने कहा कि सभी ने एकमत से विधायक दल का नेता (नायब सिंह सैनी) चुना है। विज ने कहा, "पार्टी ने आज तक मुझे जो-जो दायित्व दिया है, मैंने संभाला है। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारियां सौंपी थीं, मैंने उन्हें पूरा किया है। राज्य के पूर्व गृह मंत्री अब यहां तक रहे हैं कि 'पार्टी मुझे चौकीदार बना देगी मैं वो काम भी पूरी निष्ठा के साथ करूंगा। अनिल विज है नाम मेरा।"

17 अक्टूबर को CM पद की शपथ लेंगे सैनी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बुधवार को नायब सिंह सैनी को हरियाणा बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। नायब सैनी अब 17 अक्टूबर को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके पहले बुधवार को हरियाणा की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पार्टी के अन्य नेता लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंचे।

हरियाणा में लगातार तीसरी बार बनेगी BJP सरकार

हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी को जनता ने सत्ता सौंपी है। पिछले हफ्ते घोषित परिणामों के अनुसार 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 48 सीटें मिलीं। कांग्रेस ने 37 सीटें जीतीं। शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: RG Kar corruption: ED ने संदीप घोष का चौथी बार दर्ज किया बयान, CBI जल्द दायर कर सकती है चार्जशीट

Updated 19:03 IST, October 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.