Published 19:05 IST, December 14th 2024
Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में सोते समय एक व्यक्ति की हत्या, पत्नी गिरफ्तार
एक महिला ने कथित तौर पर पड़ोसी के साथ मिलकर अपने पति की सोते समय ईंटों से प्रहार करके हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक महिला ने कथित तौर पर पड़ोसी के साथ मिलकर अपने पति की सोते समय ईंटों से प्रहार करके हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि आरोप है कि टाह खुर्द कला गांव में रहने वाला यूनुस (40) शुक्रवार रात घर में सो रहा था, तभी उसकी पत्नी शमीम बानो ने पड़ोस में रहने वाले मनोस को बुलाकर उसके सिर पर ईटों से लगातार प्रहार किया ,जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि…
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि यूनुस के भाई ने बानो और मनोस के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 19:05 IST, December 14th 2024