Download the all-new Republic app:

Published 19:06 IST, December 14th 2024

जेल से निकलने के बाद फूले नहीं समा रहे Allu Arjun, लगा दी थैंक्यू की झड़ी; जानिए हादसे पर क्या कहा

Pushpa 2 एक्टर Allu Arjun जेल से बाहर आ चुके हैं और बाहर आते ही उन्होंने अपने सपोटर्स और फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
×

Share


अल्लू अर्जुन ने जेल से बाहर आते ही क्या कहा? | Image: ANI

What Allu Arjun Say Came Out of Jail?: 'पुष्पा-2: द रूल' (Pushpa-2: The Rule) स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लिए 13 दिसंबर की रात बड़ी भारी रही। हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले (Hyderabad Theater Stampede Case) में गिरफ्तार होने के बाद एक्टर को शुक्रवार रात जेल (Jail) में बितानी पड़ी। हालांकि अगले दिन यानी शनिवार, 14 दिसंबर 2024 सुबह ही एक्टर जेल से रिहा हो गए और बाहर आते ही अल्लू ने मीडिया से बात की। इस दौरान 'पुष्पराज' ने थिएटर में हुई घटना के बारे में बात की और साथ ही उन्होंने उनके मुश्किल समय में साथ खड़े रहे फैंस और सपोटर्स का दिल से शुक्रिया अदा किया। एक्टर ने 2 मिनट 33 सेकंड के वीडियो में थैंक्यू (Thank You) की झड़ी लगा दी।  

हैदराबाद के संध्या थिएटर (Hyderabad Sandhya Theater) भगदड़ मामले में गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) रिहा हो चुके हैं और जेल से बाहर आते ही वह मीडिया से मुखातिब हुए। बातचीत के दौरान 'पुष्पा' एक्टर ने थिएटर में हुए भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने माफी भी मांगी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया  है।

हैदराबाद में हुई घटना पर क्या बोले Allu Arjun?

सामने आए वीडियो में अल्लू अर्जुन भगदड़ मामले पर मीडिया के सामने खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं। एक्टर ने कहा कि, 'सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद, मैं एकदम ठीक हूं। हैदराबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी और इस पूरे मामले में मैं कानून के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं, मैं कानून की इज्जत करता हूं।'

'मैं 30 से अधिक बार उसी स्थान पर जा चुका हूं, लेकिन...'

एक्टर ने आगे कहा कि, 'दुखद घटना को लेकर मेरी पूरी संवेदनाएं शोक में डूबे परिवार के साथ है। मैं व्यक्तिगत रूप से हरसंभव तरीके से उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहूंगा। मैं अपने परिवार के साथ थिएटर के अंदर फिल्म देख रहा था और बाहर दुर्घटना हो गई। इसका मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से आकस्मिक था... मैं पिछले 20 वर्षों से उसी थिएटर में जा रहा हूं, और मैं 30 से अधिक बार उसी स्थान पर जा चुका हूं। इससे पहले कभी इस तरह का हादसा नहीं हुआ…'

अल्लू अर्जुन ने फैंस और सपोटर्स का किया शुक्रिया अदा

वहीं इस बातचीत के दौरान अल्लू अर्जुन ने कई बार मृतक महिला के परिवार से माफी मांगी और साथ ही अपने फैंस और सपोटर्स को उनकी मुश्किल घड़ी में उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। मालूम हो कि लोकप्रिय टॉलीवुड एक्टर अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ में हुई महिला की मौत मामले में शनिवार 14 दिसंबर, 2024 की सुबह चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए। 

यह भी पढ़ें… Raj Kapoor की Birth Anniversary पर रिद्धिमा-रणबीर ने दादा को किया याद

Updated 19:06 IST, December 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.