Download the all-new Republic app:

Published 23:52 IST, September 24th 2024

हरियाणा चुनाव के बाद महिलाओं को मिलेगी सौगात, आतिशी सरकार दे सकती है हर महीने 1000 रुपये

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है, इसे बहुत जल्द होने वाली आतिशी सरकार की पहली मंत्रिमंडल बैठक में पेश किया जा सकता है।

Follow: Google News Icon
×

Share


हरियाणा चुनाव के बाद महिलाओं को मिलेगी सौगात | Image: ANI/ Representative

Mahila Samman Yojana: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार रुपये मासिक मानदेय देने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना को लागू कर सकती है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के लिए कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है और इसे बहुत जल्द होने वाली आतिशी सरकार की पहली मंत्रिमंडल बैठक में पेश किया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि योजना का प्रस्ताव वित्त, विधि और राजस्व सहित संबंधित विभागों को उनकी टिप्पणियों के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

इस योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना की स्वीकृति की भी आवश्यकता होगी। अधिकारियों के अनुसार, आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व में वादा किया था कि उनके जेल से बाहर आने के बाद महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जाएंगे। केजरीवाल के जेल से बाहर आने और उनके इस्तीफा देने के बाद आतिशी के मुख्यमंत्री बनते ही इस योजना को लागू करने की तैयारी तेज हो गई है।

दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘‘18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को एक हजार रुपये देने के हमारे वादे से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इसे मंजूरी के लिए जल्द ही मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि यह योजना फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लागू कर दी जाएगी और योजना के लिए बजट पहले ही आवंटित कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के वार्षिक बजट 2024-25 में घोषित योजना के कार्यान्वयन के लिए दो हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार की ओर से हरियाणा चुनाव के बाद ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के क्रियान्वयन की घोषणा करने की योजना है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के तहत पांच अक्टूबर को मतदान होगा और आठ अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

अधिकारियों के अनुसार, 18 से 60 वर्ष आयु की सभी महिलाएं जो सरकारी कर्मचारी नहीं हैं या करदाता नहीं हैं, वे स्व-घोषणा पत्र और आधार संख्या प्रस्तुत करने पर एक हजार रुपये मासिक मानदेय पाने की पात्र होंगी। आधिकारिक अनुमान के अनुसार, इस योजना से दिल्ली की करीब 50 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी। आतिशी ने पहले कहा था कि यह योजना सितंबर या अक्टूबर में शुरू की जा सकती है।

 

 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:52 IST, September 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.