Download the all-new Republic app:

Published 16:47 IST, August 30th 2024

शेयर बाजारों में तेजी जारी, मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स-निफ्टी ने छुआ नया शिखर

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और विदेशी कोषों की लिवाली के चलते शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए।

Follow: Google News Icon
×

Share


Stock Market | Image: Republic Business

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और विदेशी कोषों की लिवाली के चलते शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए। सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयरों में खरीदारी के चलते भी बाजार की धारणा मजबूत हुई।

लगातार 9वें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 231.16 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर 82,365.77 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 502.42 अंक या 0.61 प्रतिशत उछलकर 82,637.03 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

एनएसई निफ्टी 83.95 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 25,235.90 के नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी लगातार 12वें दिन तेजी के साथ बंद हुआ। दिन के कारोबार में सूचकांक 116.4 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 25,268.35 के नये उच्च स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में उल्लेखनीय बढ़त हुई।

दूसरी ओर टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और आईटीसी लाल निशान में बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,259.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) और एचएनआई ने अच्छे लग रहे बड़े शेयरों में लगातार खरीदारी जारी रखी। दूसरी ओर एफआईआई की बिक्री में उल्लेखनीय कमी हुई, जिसके चलते बाजार में लचीलापन आया है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 

Updated 16:47 IST, August 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.