Download the all-new Republic app:

Published 19:11 IST, November 24th 2024

India के वोटिंग सिस्टम के मुरीद हुए Musk, US पर कसा तंज; बोले- भारत में 640M वोटों की काउंटिंग...

Elon Musk: एलन मस्क भारत के वोटिंग सिस्टम के फैन हो गए। US पर तंज कसते हुए कहा कि भारत ने एक दिन में 640M वोट की गिनती कर ली और कैलिफोर्निया गिनती जारी है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
एलन मस्क भारत के वोटिंग सिस्टम के मुरीद हुए। | Image: AP
Advertisement

Elon Musk: भारत में दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित हुआ। वहीं भारत के वोटिंग सिस्टम के टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी फैन हो गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक ने पोस्ट में भारत की तारीफ कर दी। वहीं अमेरिका पर तंज भी कसा।

एक सोशल मीडिया पोस्ट के रिप्लाई में मस्क ने ट्वीट किया, "भारत ने 1 दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती की। कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है।" वहीं एक अन्य पोस्ट में मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए कैलिफोर्निया में चल रही काउंटिंग को Tragic बताया।

Advertisement

यूजर ने क्या किया था पोस्ट?

दरअसल एक यूजर ने न्यूज की हेडलाइन पोस्ट करते हुए लिखा था, "भारत में धोखाधड़ी करना चुनाव का पहला लक्ष्य नहीं है। इसीलिए एक दिन में ही 640 मिलियन वोट गिन लिए।"

5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद का हुआ था चुनाव

बता दें, अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 5 नवंबर, 2024 को वोटिंग हुई थी। और रिपोर्ट के अनुसार वोटिंग के 18 दिन बाद भी कैलिफोर्नियां में वोटों की गिनती जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 2 लाख से ज्यादा वोटों की अब भी गिनती बाकी है।  

Advertisement

इसे भी पढ़ें: करीब 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे चहल IPL Mega Auction में हुए मालामाल, मिली मोटी रकम

19:11 IST, November 24th 2024