Published 09:58 IST, December 29th 2024
नहीं खुला लैंडिंग गियर, दूर तक रनवे पर फिसला और फेंसिंग से टकराते ही चकनाचूर; साउथ कोरिया में 85 लोगों को निगला मौत का विमान
दक्षिण कोरिया के मुआन में हुए विमान हादसे में 85 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन आशंका है कि प्लेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 179 तक पहुंच सकती है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में मौत का प्लेन कई लोगों को जिंदा निगल चुका है। दक्षिण कोरिया में मुआन शहर के एयरपोर्ट पर रविवार को यात्री विमान में आग लग गई, जब ये प्लेन रनवे से फिसल गया और फेंसिंग से जा टकराया। फेंसिंग से टकराते ही प्लेन चकनाचूर हो गया। अभी तक 85 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, लेकिन आशंका है कि मुआन विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 179 तक पहुंच सकती है, क्योंकि अब तक दो लोगों का रेस्क्यू हुआ है, जो जिंदा बचे हैं।
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि आग लगभग बुझ गई है, लेकिन अधिकारी मुआन शहर के एयरपोर्ट पर यात्री विमान से लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। रेस्क्यू के दौरान दो लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया, जिसमें एक यात्री और एक चालक दल का सदस्य है। एजेंसी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए 32 दमकल गाड़ियों और कई हेलीकॉप्टरों को तैनात किया। हादसे का शिकार हुई जेजू एयर की उड़ान 7C2216, एक बोइंग 737-800 थी।
नहीं खुला था प्लेन का लैंडिंग गियर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना के फुटेज में जेजू एयर का विमान रनवे पर फिसलता हुआ दिखाई दे रहा था, जाहिर तौर पर इसका लैंडिंग गियर अभी भी बंद था। बताया जा रहा है कि प्लेन का अगला लैंडिंग गियर खुलने में असफल रहा था और विमान रनवे पर फिसलने के बाद फेंसिंग से टकरा गया। तस्वीरों में देखा गया कि टक्कर के बाद विमान में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। मुआन में आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि वो आग के कारणों की जांच कर रहे हैं। परिवहन मंत्रालय ने बताया कि ये घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:03 बजे हुई। विमान बैंकॉक से लौट रहा था और इसके यात्रियों में दो थाई नागरिक शामिल थे।
दक्षिण कोरिया में दूसरा सबसे बड़ा प्लेन हादसा
ये दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक आपदाओं में से एक है। पिछली बार दक्षिण कोरिया में बड़े पैमाने पर हवाई दुर्घटना 1997 में हुई थी, जब गुआम में कोरियन एयरलाइन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार 228 लोग मारे गए थे। हालांकि अभी ये घटना ऐसे समय में हुई है, जब दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति यूं सूक योल की तरफ से मार्शल लॉ लागू करने और उसके बाद महाभियोग चलाने के कारण एक बड़े राजनीतिक संकट में उलझा हुआ है। पिछले शुक्रवार को दक्षिण कोरियाई सांसदों ने कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू पर महाभियोग लगाया और उनके कर्तव्यों को निलंबित कर दिया, जिससे उप प्रधान मंत्री चोई सांग-मोक को पदभार संभालना पड़ा।
Updated 09:58 IST, December 29th 2024