Published 00:08 IST, December 31st 2024
Syria Vs Israel: युद्ध के बीच सीरिया में ATM से पैसे निकालने के लिए हाहाकार, कई दिनों तक इंतजार के बाद आ रहा नंबर, VIDEO
इजरायल के साथ जारी युद्ध के बीच सीरिया में हाहाकार मचा हुआ है। ATM से पैसे निकालने के लिए लोगों को कई दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ा रहा है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
सीरिया में बैंकिंग संकट गहरा गया है, जिसके कारण लोगों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए घंटों या कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। यह संकट राजनीतिक उथल-पुथल के बीच आया है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। सीरिया में जारी गृहयुद्ध का असर अब आम जनता के ऊपर भी देखने को मिला है।
दरअसल, सीरिया से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें भारी संख्या में लोग एटीएम के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों ने सीरिया में स्थिति को लेकर चर्चा तेज कर दिया है। दमिश्क में एक वीडियो में दिखाया गया है कि लोग एटीएम के सामने लंबी कतारें में खड़े हैं, अपनी जमा राशि या वेतन का कुछ हिस्सा निकालने की कोशिश कर रहे हैं। यह दृश्य सीरिया के आर्थिक संकट की गंभीरता को दर्शाता है।
सीरिया में जारी गृहयुद्ध ने अर्थव्यवस्था को पहुंचाया नुकसान
सीरिया के गृहयुद्ध ने देश की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है, जिससे बैंकिंग संकट जैसी समस्याएं उत्पन्न हुई हैं । लोगों को अपने पैसे निकालने के लिए इतना लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, यह देश की आर्थिक स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है।
2011 से ही सीरिया में जारी है गृहयुद्ध
सीरिया साल 2011 से ही गृहयुद्ध में उलझा हुआ है। एक ओर इस गृहयुद्ध ने कई लोगों को विस्थापित किया है तो वहीं दूसरी ओर इसे एक गहरी राजनीतिक अराजकता में डाल दिया। भौगोलिक दृष्टिकोण से, पूर्व में भूमध्य सागर से घिरा सीरिया, तुर्की , इराक, जॉर्डन, इजरायल और लेबनान देशों के साथ सीमा साझा करता है। देखा जाए तो लगभग इन सभी देशों के आपसी संघर्षों ने ही पश्चिम एशिया को अस्थिर बनाने में अपना योगदान दिया है। इजरायल के साथ भी सीरिया के अच्छे संबंध नहीं हैं। बीते कुछ समय में कई बार दोनों देशों के बीच हमले देखने को मिले।
Updated 00:08 IST, December 31st 2024