Published 23:25 IST, December 30th 2024
हेलमेट में घुसा खतरनाक कोबरा! जैसे ही सर पर लगाया तो...आप भी हो जाइए सावधान, VIDEO VIRAL
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक स्कूटी सवार ने बिना देखे हेलमेट को अपने सर पर लगा लिया लेकिन इसके बाद उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उसने कभी सोचा नहीं था।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ भी वायरल हो रहा है। कोई डांस कर रहा है, कोई गाना गा रहा है तो कोई अपने हुनर के निखार रहा है। कभी-कभी ये वीडियो हमें बहुत कुछ सिखा जाते हैं तो कभी ये सोचने पर मजबूर भी कर देते दें कि आखिर ये सब क्या हो रहा है।
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान रहा गया। ये वीडियो दिखने में तो सामान्य सा है लेकिन इसे पूरा देखने पर हमें बड़ी सीख देकर जाता है। दरअसल हम और आप या आपके घर में जब कोई दोपहिया वाहन चलाता है तो हेलमेट तो जरूर ही पहनता होगा। अक्सर लोग हेलमेट को उठाकर यू ही सर पर लगा सकते हैं लेकिन ये आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है, ऐसा इस वीडियो में दिख रहा है।
हेलमेट में घुसा खतरनाक कोबरा!
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक स्कूटी सवार ने बिना देखे हेलमेट को अपने सर पर लगा लिया लेकिन इसके बाद उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उसने कभी सोचा भी नहीं था। वीडियो में किए गए दावे के मुताबिक, शख्स के हेलमेट में एक जहरीले कोबरा का बच्चा छिप गया था जिसे शख्स ने बिना देखे ही अपने सर पर लगा लिया। इसके बाद कोबरा ने स्कूटी सवार को सर पर काट लिया, जिसके बाद वो स्कूटी पर ही गिर गया। आस पास के लोगों ने उसे उठाया और अस्पताल भेजा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में किया गया दावा कितना सही है इस बात की पुष्टि रिपब्लिक भारत नहीं करता लेकिन ये वीडियो हमें ये सीख तो जरूर देता है कि ऐसा हालता किसी के साथ भी हो सकता है। इसलिए जब भी आप हेलमेट लगाए तो पहले उसे अच्छी तरह चेक कर लें।
Updated 23:25 IST, December 30th 2024