Published 23:46 IST, December 30th 2024
फरीदाबाद में अंगीठी जलाकर सोए दो गार्ड की दम घुटने से मौत
फरीदाबाद के सेक्टर 25 स्थित एक कंपनी में तैनात दो सुरक्षा गार्ड ठंड से बचने के लिए एक कक्ष में अंगीठी जलाकर सो गए लेकिन कमरा बंद होने के कारण कथित तौर पर दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:
Representational
फरीदाबाद के सेक्टर 25 स्थित एक कंपनी में तैनात दो सुरक्षा गार्ड ठंड से बचने के लिए एक कक्ष में अंगीठी जलाकर सो गए लेकिन कमरा बंद होने के कारण कथित तौर पर दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संजय और राजेंद्र के रूप में हुई है। उसने बताया कि दोनों रविवार रात को गार्ड कक्ष में अंगीठी जलाकर सो गए थे और दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने आरोप लगाया है कि कमरे में हवा के समूचित प्रवाह व्यवस्था नहीं थी जिस वजह से यह घटना हुई है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। उसने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Updated 23:46 IST, December 30th 2024